22 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाएं, 24 को नहीं- ED नोटिस पर MLA रोहित पवार का जवाब

प्रवर्तन निदेशालय ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 24 जनवरी को तलब किया है. रोहित पवार ने ट्वीट कर ईडी से आग्रह किया है कि उन्हें 24 जनवरी के बदले 22 या 23 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया जाए.
प्रवर्तन निदेशालय के तलब के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार ने जवाब दिया है. उन्होंने ईडी से कहा है कि उन्हें 24 जनवरी के बजाय 22 या 24 जनवरी को तलब करें. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के लिए ईडी ने रोहित पवार को समन भेजा है. ईडी ने महाराष्ट्र राज्य शिखर बैंक द्वारा औरंगाबाद में कन्नड़ सहकारी चीनी फैक्ट्री की नीलामी के मामले में रोहित पवार को तलब किया है. रोहित पवार की बारामती एग्रो कंपनी ने कन्नड़ सहकारी चीनी फैक्ट्री खरीदी थी. इसी मामले की विस्तृत जांच के लिए ईडी ने रोहित पवार को 24 जनवरी को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है.
ईडी के इस समन पर रोहित पवार ने ट्विटर पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. रोहित पवार ने कहा है कि उन्होंने ईडी अधिकारियों से कहा कि उन्हें 24 जनवरी के बजाय 22 या 23 जनवरी को बुलाया जाए.
ये भी पढ़ें
ईडी के समन पर रोहित पवार का जवाब
#ED च्या बातमीमुळं राज्यातून अनेकांनी फोन/मेसेज केले. या सर्वांचे मनापासून आभार मानतो, परंतु काळजीचं काहीही कारण नाही. कोणत्याही अधिकाऱ्यांची चूक नसते तर ते केवळ आदेशाचं पालन करुन त्यांचं काम करत असतात म्हणून त्यांना सहकार्य करणं हे आपलं कर्तव्य आहे. आजपर्यंत सर्वच यंत्रणांना
— Rohit Pawar (@RRPSpeaks) January 19, 2024
रोहित पवार ने कहा, ईडी की खबर के चलते राज्य से कई लोगों ने कॉल और मैसेज किए. उन सभी को बहुत बहुत धन्यवाद. लेकिन चिंता का कोई कारण नहीं है. किसी अधिकारी की कोई गलती नहीं है, तो हमारा कर्तव्य है कि हम उनका सहयोग करें, क्योंकि वे केवल आदेशों का पालन कर रहे हैं और अपना काम कर रहे हैं. मैंने आज तक सभी प्रणालियों में सहयोग किया है और आगे भी करता रहूंगा.
उन्होंने कहा, ईडी से अनुरोध किया गया है कि मराठा आरक्षण का मुद्दा महत्वपूर्ण है और प्रदर्शनकारी पूरे राज्य से मुंबई आ रहे हैं. इस पृष्ठभूमि में, मैं 24 तारीख के बजाय 22 या 23 तारीख को पूछताछ के लिए तैयार हूं. मुझे उम्मीद है कि ईडी इस अनुरोध को स्वीकार कर लेगी.”
किशोरी पेडनेकर को भी ईडी ने किया तलब
रोहित पवार के बाद, ठाकरे समूह के नेता किशोरी पेडनेकर को भी ईडी ने पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है. कथित कोविड निकाय घोटाले के मामले में पेडनेकर को 25 जनवरी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए बुलाया गया है. ईडी की इस कार्रवाई पर किशोरी पेडनेकर की भी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
उन्होंने कहा, मेरा कोविड घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने कोई अपराध नहीं किया है. नोटिस अभी तक मेरे पास नहीं पहुंचा है. अगर आएगा तो मैं जांच के लिए जरूर जाऊंगा, लेकिन अभी तक मुझे नोटिस नहीं मिला है.” किशोरी पेडनेकर ने आलोचना की कि जो लोग ठाकरे समूह के प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ हैं, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.