मिठाई की दुकान आई लड़की पर दुकानदार ने उंडेल दिया खौलता हुआ तेल, इस बात का लिया बदला

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में कासिमाबाद में एक दुकानदार ने मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की पर गर्म तेल डाल दिया. दुकानदार का लड़की के भाई से कुछ विवाद था, जिसका बदला लेने के लिए उसने लड़की पर गर्म तेल डाल दिया. गर्म तेल से लड़की बुरी तरह झुलस गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के कासिमाबाद में एक लड़की के ऊपर एक दुकानदार ने गर्म खौलता हुआ तेल डाल दिया. लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, ऐसे में वह बिना किसी को कुछ बताए अक्सर इधर-उधर निकल जाती है. 20 मई को भी घर से बिना बताए निकल गई और दुकान के पास पहुंच गई. जहां दुकानदार ने लड़की के ऊपर गर्म तेल डाल दिया. इसमें लड़की बुरी तरह से झुलस गई और उसका चेहरा, गर्दन, पीठ के साथ ही शरीर के कई अंग जल गए.
ये मामला कासिमाबाद कोतवाली इलाके से सामने आया है, जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती इधर-उधर भटक रही थी. उस पर अचानक एक दुकानदार ने गर्म तेल फेंक कर उसे गंभीर रूप से झुलसा दिया. गर्म तेल की वजह से लड़की बुरी तरह से घायल हो गई. घटना के तुंरत बाद लड़की को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज किया गया.
लड़की पर गर्म तेल डाल दिया
मामले की जानकारी जब लड़की के घर वालों को लगी तो सभी अस्पताल पहुंचे. इसके बाद उसके भाई संजय बिंद ने पुलिस को एक लिखित तहरीर दी. जिसमें उसने आरोप लगाया कि कोतवाली से 50 मीटर की दूरी पर तहसील तिराहे के पास एक चाय-नाश्ते की दुकान संचालित होती है, जहां पर उसकी बहन जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह चली गई थी, जहां उसके ऊपर गर्म तेल डाल दिया.
चेहरा, गर्दन, पीठ जल गए
तहसील तिराहे के पास टिंकू गुप्ता नाम का व्यक्ति दुकान चलाता है. 20 मई को भी लड़की तहसील के पास टिंकू की मिठाई की दुकान पर पहुंच गई थी. दुकानदार टिंकू का मानसिक विक्षिप्त लड़की के भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. ऐसे में उसने उसकी बहन के ऊपर खोलता हुआ गरम तेल फेंक दिया. जिससे उसकी बहन का चेहरा, गर्दन, पीठ के साथ ही शरीर के कई अंग गर्म तेल से जल गए हैं. अब इस मामले पर कासिमाबाद कोतवाली ने आरोपी युवक कि खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू दी गई है.