मासूम चेहरे में छिपी गद्दारी… इस कला से निकालती थी सेना के सीक्रेट्स; पाक जासूस youtuber ज्योति मल्होत्रा की इनसाइड स्टोरी

पाकिस्तानी जासूस व यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. वह अपने मासूम चेहरे और व्यवहार से लोगों को अपने जाल में फंसाती थी और उनसे अपने काम निकलवा लेती थी. कम तनख्वाह के बावजूद उसके आलीशान जीवन, पाकिस्तानी अधिकारियों से संपर्क की वजह से वह संदेह के दायरे में आई थी. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चौकसी के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया है.
एक लोकोक्ति अक्सर कही जाती है कि मासूम चेहरे पर ना जाइए. कुछ ऐसा ही पाकिस्तानी जासूस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ भी है. उसका मासूम चेहरा किसी को भी सम्मोहित कर सकता है. उसके बात करने की स्टाइल और हाव भाव ऐसे कि उसके सामने कोई भी लट्टू हो जाए. यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करते समय अपने चेहरे की मासूमियत और हाव भाव का खूब इस्तेमाल किया. इसका उसे फायदा भी मिला.
दिल्ली से लेकर अंबाला तक और लाहौर से लेकर करांची तक उसके कई दोस्त बन गए. वह अक्सर अधिकारियों के साथ हॉलीडे पर भी जाती थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश को भी ज्योति ने पहले खुद अपने जाल में फंसाया था और उसकी मदद से वीजा हासिल किया था. यह अलग बात है कि बाद में यह खुद दानिश के जाल में फंस गई. फिर पाकिस्तान पहुंचने के बाद दानिश के सहयोग से ही उसने वहां की खुफिया एजेंसी के कई अफसरों के संपर्क में आई.

ज्योति मल्होत्रा
20 हजार की कमाई में लिया था 12 हजार का फ्लैट
बताया जा रहा है कि ज्योति पाकिस्तान में इस तरह से हाव-भाव दिखाती थी कि अफसर भी उसके आगे पीछे घूमने लगते थे. खुद उसके पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि 2020 से पहले वह दिल्ली में रहकर एक छोटे संस्थान में नौकरी करती थी, जहां उसे महज 20 हजार रुपये तनख्वाह मिलती थी. बावजूद इसके वह 12 हजार रुपये के किराए पर फ्लैट लेकर लग्जरी जीवन जीती थी. उस समय उसके फ्लैट में बिजली का बिल ही चार से पांच हजार रुपये आता था. इतनी कम तनख्वाह के बावजूद भी वह अक्सर बड़े बड़े होटलों में जाया करती थी.
ऐसे आई रडार पर
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय खुफिया एजेंसियां काफी सक्रिय थी. सूत्रों के मुताबिक इसी दौरान एक संदेश को ट्रैप किया गया था. यह संदेश हिसार से पाकिस्तान भेजा गया था. इसी संदेश का डंप फॉलो करते हुए मिलिट्री इंटेलिजेंस ज्योति मल्होत्रा के घर तक पहुंची और फिर लोकल पुलिस की मदद से इसे हिरासत में लिया गया था. उस समय भी ज्योति के मासूम चेहरे को देखकर लोकल पुलिस इसे पाकिस्तानी जासूस मानने को तैयार नहीं थी, लेकिन मोबाइल की कॉल डिटेल, इसमें मिले फोटो-वीडियो, स्नैपचैट व टेलीग्राम से चैटिंग देखकर पुलिस के होश ही उड़ गए.

ज्योति मल्होत्रा
ज्योति के साथी भी अरेस्ट
फिलहाल पुलिस ने ज्योति को कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए पांच दिन के कस्टडी रिमांड पर लिया है. वहीं पुलिस ने ज्योति की निशानदेही और पहचान के आधार पर इसके साथी अरमान को नूंह मेवात से अरेस्ट किया है. अरमान को भी पुलिस ने कोर्ट में पेशकर छह दिन के रिमांड पर लिया है. इसी क्रम में हरियाणा के पानीपत से नोमान इलाही और कैथल से देवेंद्र सिंह ढिल्लो को भी पकड़ा गया है. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है.
सामने आई जासूस बनने की कहानी
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा खुद भी हैरान हैं कि उनकी बेटी पाकिस्तान की जासूस है. उन्हें तो यह भी नहीं पता कि वह किन-किन देशों में घूम चुकी है. उन्होंने कहा कि उन्हें बस इतना पता है कि वह वीडियो बनाती है और यूट्यूब पर डालती है. इससे उसे पैसे मिलते हैं. लेकिन, उन्हें यह भी नहीं पता कि उसे यूट्यूब से कितनी कमाई हो जाती है. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि उनका ज्योति की मां से तलाक हो चुका है. तलाक के बाद से ही ज्योति दिल्ली में रहकर नौकरी करने लगी थी. लॉकडाउन में वह नौकरी छोड़ कर घर आई और उसी समय से वीडियो बना ही है. उन्होंने अपनी बेटी को बेकसूर बताया, लेकिन आशंका जताई कि वह वीडियो बनाने के दौरान ही पाकिस्तानी अफसरों के संपर्क में आई होगी.