भारत में किस सीक्रेट मिशन पर थी Youtuber ज्योति मल्होत्रा? पहलगाम अटैक से ठीक पहले पाकिस्तान में ली ट्रेनिंग

भारत में किस सीक्रेट मिशन पर थी Youtuber ज्योति मल्होत्रा? पहलगाम अटैक से ठीक पहले पाकिस्तान में ली ट्रेनिंग

हरियाणा की यूट्यूबर हसीना ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग ली है. उसकी यह ट्रेनिंग पाकिस्तान के मुरीदके में पहलगाम अटैक से ठीक पहले हुई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेनिंग के बाद वह एक बड़े सोशल मीडिया मिशन का हिस्सा बन गई थी. इस मिशन के तहत पाकिस्तान भारत में डिजिटल युद्ध छेड़ना चाहता था. ज्योति के पाकिस्तान दौरे और उसके मिशन के बारे में अभी भी कई सवाल हैं.

हरियाणा की यूट्यूबर और जासूस हसीना ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा इनपुट सामने आया है. वह पहलगाम अटैक से ठीक पहले पाकिस्तान गई थी. वहां 14 दिनों तक वह मुरीदके में रही, जहां उसने विशेष ट्रेनिंग लिया और फिर वह भारत लौट आई. यहां उसे एक विशेष मिशन को अंजाम देना था, लेकिन इसी बीच पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर शुरू हो गया. इसकी वजह से इसे अपना मिशन कुछ दिन के लिए रोकना पड़ा. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि उसका यह सीक्रेट मिशन क्या था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जासूस हसीना ज्योति मल्होत्रा कई बार पाकिस्तान गई है. हालांकि तीन बार पाकिस्तान जाने की एंट्री उसके पासपोर्ट में दर्ज है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसने हर बार करतारपुर साहिब के रास्ते पाकिस्तान में एंट्री की है. उसने पहली बार पाकिस्तान जाने के लिए खुद से वीजा हासिल किया था, लेकिन दूसरी और तीसरा बार पाकिस्तान जाने के लिए वीजा पाकिस्तानी हाईकमीशन में तैनात अधिकारी दानिश ने दिलाया. कहा जा रहा है कि वह दो तीन बार और भी पाकिस्तान गई है, लेकिन इसकी एंट्री उसके पासपोर्ट पर नहीं है. इसलिए आशंका है कि इसने अवैध तरीके से बॉर्डर पार किया.

Jyoti

ट्रेनिंग जासूसी की, लेकिन मिशन पर सस्पेंस

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा ने तीसरी बार पाकिस्तान का दौरा जासूसी की ट्रेनिंग के लिए किया था. यह भारत से सीधे इस्लामाबाद गई और वहां से मुरीदके स्थित किसी कैंप में 14 दिन की विशेष ट्रेनिंग ली. कहा जा रहा है कि यह ट्रेनिंग किसी विशेष मिशन के लिए थी. ट्रेनिंग के बाद भारत लौटकर उसे मिशन पर काम शुरू कर देना था, लेकिन उससे पहले पहलगाम अटैक हो गया. इसकी वजह से उसे मिशन का काम पोस्टपोन करना पड़ा है. कहा तो यह भी जा रहा है कि ज्योति को पहलगाम अटैक की जानकारी पहले से थी, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

मिशन में अकेली नहीं है ज्योति

जिस मिशन पर ज्योति मल्होत्रा काम शुरू करने वाली थी, उसमें यह अकेले नहीं थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मिशन में भारत के दो दर्जन से अधिक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शामिल हैं. ये सभी वे लोग हैं, जिनके सोशल मीडिया पर लाखों में फॉलोवर हैं. बताया जा रहा है कि इस मिशन के तहत पाकिस्तान भारत में एक नए तरह का युद्ध शुरू करने वाला था. इसमें भारत वासियों के जेहन में पाकिस्तान की इमेज बिल्डिंग करना था.

Jyoti

हिसार एसपी ने की पुष्टि

इसके साथ ही भारत के लोगों को अपने ही देश और अपनी सरकार के खिलाफ खड़ा करना भी था. इस मिशन में भारत की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को देना भी शामिल था. हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने भी रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में इसी तरह का दावा किया था. ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के बाद उन्होंने बताया था कि युद्ध केवल देश की सीमाओं पर ही नहीं, दुश्मन देश के भीतर भी होता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इसी तरह के डिजीटल युद्ध का मिशन शुरू किया है, जिसमें ज्योति मल्होत्रा भी एक मोहरा है.

Jyoti Malhotra

कौन है जासूस हसीना ज्योति मल्होत्रा?

ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार में रहने वाले एक सामान्य परिवार की बेटी है. उसके पिता हरीश मल्होत्रा बिजली निगम से रिटायर्ड हैं और हिसार में ही घर बनाकर रहते हैं. उनका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है. इसी तलाक की वजह से उनकी बेटी ज्योति मल्होत्रा ने बीए की पढ़ाई के बाद घर छोड़ दिया था और गुरुग्राम की एक कंपनी में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करने लगी. वह कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन में अपने घर लौटी पर यूट्यूबर बन गई थी. इसी बीच वह पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात दानिश के संपर्क में आई. दानिश के जरिए ही उसके कनेक्शन नवाज शरीफ की बेटी मरियम से लेकर पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के अफसर शाकिर राणा से हुए. शाकिर राणा ने ही ज्योति को जासूसी की ट्रेनिंग दिलाई है.