कैसे हुई दिलीप घोष के सौतेले बेटे की मौत? लाश के पास मिला ऐसा कुछ… पुलिस का शक गहराया

कैसे हुई दिलीप घोष के सौतेले बेटे की मौत? लाश के पास मिला ऐसा कुछ… पुलिस का शक गहराया

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे की मौत ने पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है. रात को घर में पार्टी और सुबह कमरे से लाश मिलने से सभी हैरान हैं. पुलिस को मौके से मिली चीजों से भी मौत की गुत्थी उलझ गई है.

कोलकाता में न्यू टाउन के एक फ्लैट से मंगलवार की सुबह दिलीप घोष के सौतेले बेटे श्रींजय दासगुप्ता की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप है. श्रींजय दासगुप्ता बीजेपी नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार की पहली शादी से हुए बेटे थे. मृतक का पूरा नाम श्रींजय दासगुप्ता उर्फ प्रीतम मजूमदार है, उसकी उम्र 27 वर्ष थी. सोमवार रात की पार्टी से शुरू हुई कहानी सुबह 7 बजे फ्लैट से मिली लाश के साथ ही खत्म हो गई. लेकिन अपने पीछे छोड़ गई कई सवाल… सवाल है कि आखिर रात में फ्लैट पर ऐसा क्या हुआ कि सुबह श्रींजय की लाश बरामद हुई? क्या ये हत्या है या फिर किसी वजह से श्रींजय ने आत्महत्या की? अगर आत्महत्या की तो इसके पीछे की कहानी क्या है?

रात में क्या हुआ?

सोमवार की शाम को ऑफिस से घर लौटने के बाद रात में रिंकू मजूमदार के घर पार्टी का आयोजन किया गया था. रात में थोड़ी देर बाद फ्लैट पर लोगों का आना शुरू हुआ, पार्टी हुई और फिर सुबह फ्लैट के एक कमरे में बिस्तर से बेटे की लाश मिली. शव सापुरजी हाउसिंग के ब्लॉक ई की दूसरी मंजिल के फ्लैट से बरामद किया गया.

पहले किसने देखी लाश?

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह दिलीप के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने सबसे पहले उनके सौतेले बेटे का शव देखा. पुलिस ने उनसे बातचीत की और पता लगाया कि उन्होंने पहले क्या देखा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रींजॉय का मोबाइल तकिये के पास था. बायीं ओर से दवाइयां भी रखी गई थीं.

शरीर पर खरोच के निशान

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या प्रीतम नशे का आदी था. प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया गया है कि श्रींजॉय की मौत नशीली दवाओं के ओवरडोज के कारण हुई. डॉक्टरों को प्रीतम के शरीर के बायीं ओर खरोंच के निशान मिले हैं. पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर शरीर पर खरोंचें कैसे आईं.

कहां जाने की थी प्लानिंग?

श्रींजॉय साल्ट लेक में एक आईटी कंपनी में काम करता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार वह कई बीमारियों से ग्रसित था. वह अपनी दवा भी नियमित रूप से लेता था. श्रींजॉय को मंगलवार की सुबह दुर्गापुर जाना था. उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह 8 बजे निकलना था. उन्होंने यात्रा पर जाने के लिए ऑफिस से दो दिन की छुट्टी भी ले ली थी. लेकिन, उस यात्रा पर जाने से पहले ही मिली लाश से हर कोई हैरान है.

नहीं बोल पाईं रिंकू मजूमदार

अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर रिंकू मजूमदार फूट-फूट कर रोने लगीं. हालांकि, अभी तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. सोमवार की रात रिंकू मजूमदार की चाचा से भी बात हुई थी. रिंकू मजूमदार के बेटे ने रात 11 बजे आखिरी बार उनसे फोन बार बात की थी.