‘मेरी मां को गाली कैसे दी’… मुंबई लोकल ट्रेन में अधेड़ ने महिला को पीटा, Video वायरल

मुंबई लोकल ट्रेन में एक पुरुष द्वारा महिला पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक विवाद के बाद पुरुष महिला को पीट रहा है. घटना कल्याण और कांजुरमार्ग स्टेशनों के बीच हुई.
मुंबई की लोकल ट्रेन में भीड़ होने की वजह से आए दिन यात्रा करने वाले लोगों के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है. ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मुंबई लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स की किसी बात को लेकर एक महिला से बहस हो जाती है. ये बहस इस कदर बढ़ जाती है कि वीडियो दिख रहा शख्स महिला को मारने लगता है. वहीं कुछ लोग उसे रोकने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.
मुंबई लोकल ट्रेन में कभी-कभी तो यात्रियों की बहस इस कदर बढ़ जाती है कि चलती ट्रेन में ही लोग मारपीट करना शुरू कर देते हैं. इस बीच लोकल ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को एक महिला को पीटते हुए देखा जा सकता है. महिला से किसी बात पर झड़प हो गई तो वह उसे ट्रेन में सबके सामने मारने लगता है. ट्रेन में मौजूद लोग महिला को पीट रहे शख्स को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह किसी की नहीं सुनता और लगातार महिला पर अटैक करता है.
महिला को ट्रेन में पीटा
29 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी और महिला के बीच हुई जोरदार बहस को वीडियो में सुना जा सकता है. महिला से हुई बहस के बाद शख्स खड़ा होता है और महिला को पीटने लगता है. वह एक लंच बॉक्स बैग से लगातार महिला पर अटैक करता है. शख्स ने कहा कि महिला ने उसकी मां को गाली दी है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. घटना 16 मई को कांजुरमार्ग और कल्याण स्टेशनों के बीच की बताई जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि झगड़ा तब शुरू हुआ जब वह आदमी उस कोच में चढ़ा जो विकलांग यात्रियों के लिए आरक्षित था. महिला ने आपत्ति जताई, जिससे झगड़ा बढ़ गया. अब सरकारी रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल इस मामले की जांच में जुटे हैं.