पहले अरमान और अब तारीफ… नूंह में 2 दिन में दूसरा पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, सेना की खुफिया जानकारियां भेज रहा था सीमा पार

हरियाणा के नूंह में दूसरा पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार जासूस का नाम तारीफ है. तारीफ पर आरोप है कि तारीफ ने भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान उच्च आयोग को दी. बता दें कि इससे पहले नूंह से अरमान नाम के युवक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
हरियाणा के नूंह में 2 दिन में दूसरा पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार जासूस का नाम तारीफ है. आरोपी को तावडू थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कांगरका से अरेस्ट किया गया है. वो भारत से गुफ्त सूचनाएं पाकिस्तान भेजता था. आरोप है कि तारीफ ने भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान उच्च आयोग को दी. जांच में पता चला कि उसके मोबाइल में पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर थे.
जांच के दौरान उसके मोबाइल फोन की जांच में पाकिस्तानी नंबरों से चैट, फोटो, वीडियो और सैन्य गतिविधियों की तस्वीरें मिलीं. जो उसने पाकिस्तान के किसी नंबर पर भेजी थी. वह दो अलग अलग सिम कार्ड के जरिए पाकिस्तानी नंबरों से लगातार संपर्क में था. पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि पाकिस्तान उच्चायोग दिल्ली में स्थित कर्मचारी आसिफ बलोच को भारत देश की सैन्य गतिविधियां और खुफिया सूचनाओं को भेजता था.
आसिफ बलोच तारीफ को देता था रुपए
इसके बदले में आसिफ बलोच समय-समय पर तारीफ को रुपए देता था. दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास से आसिफ बलोच का तबादला होने के बाद दूसरे कर्मचारी जाफर से उनकी मुलाकात दिल्ली में हुई थी. जिस प्रकार से तारीफ, आसिफ बलोच को सैन्य गतिविधियों की गुप्त सूचनाओं दे रहा था, उसी प्रकार वो जाफर को भी सैन्य गतिविधियों की खुफिया जानकारियां दी. आरोपी तारिफ के मोबाइल से कुछ डाटा भी डिलीट मिला है.
इन धाराओं में मामला दर्ज
नूह पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह की धाराओं के तहत आरोपी मोहम्मद तारीफ और पाकिस्तान उच्च आयोग में तैनात पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बलोच और जाफर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. बता दें कि दो दिन पहले ही यहां से अरमान नाम के युवक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वो 24 से 25 साल है. वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था.
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कुछ सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा था. अरमान के पास पुलिस ने कुछ मोबाइल जब्त किए हैं. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है.