PM Modi Ayodhya Visit LIVE: एयरपोर्ट, वंदे भारत…आज अयोध्या को क्या-क्या सौगात देंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री अयोध्या में नागरिक सुविधाओं के सुधार और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे; आसन्न श्री राम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाने वाले टर्मिनल भवन के अग्र-भाग का भी उद्घाटन करेंगे.
LIVE NEWS & UPDATES
-
अयोध्या धाम में ‘विकास के नए युग का सूत्रपात’ होने जा रहा- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि राममय अयोध्या धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है. उनके द्वारा आज श्री अयोध्या धाम में ‘विकास के नए युग का सूत्रपात’ होने जा रहा है. वहीं, पीएम मोदी लता मंगेशकर चौक पर सेल्फी लेंगे.
-
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को बनाया गया आधुनिक
पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का पहला चरण 240 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन किया गया है. तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन की इमारत लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा-अर्चना की सामग्री की दुकानों, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.
-
पीएम मोदी के स्वागत के लिए फूलों से सजी अयोध्या
अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए फूलों से सजाया गया है.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Flower decorations and preparations in full swing ahead of PM Narendra Modi's visit today.
(Visuals from Dharma Path) pic.twitter.com/Vk9nKOmkhs
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
पीएम मोदी के अयोध्या दौरे का शेड्यूल
- पीएम 8.35 बजे दिल्ली से अयोध्या के लिए निकलेंगे.
- सुबह 9.50 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 9.50 बजे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से चलकर सुबह 10.30 बजे अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे.
- सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे.
- सुबह 11.05 बजे रेलवे स्टेशन से निकल कर रोड शो करते हुए 12.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- दोपहर 12.30 बजे से 12.45 बजे तक एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का मुआयना करेंगे.
- दोपहर 12.50 बजे एयरपोर्ट से निकल कर 12.55 बजे एयरपोर्ट के पास सभा स्थल पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे से सभा स्थल पर लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे और फिर 2 बजे तक जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
- दोपहर 2 बजे पीएम एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
-
अयोध्या एयरपोर्ट पर की 1450 करोड़ रुपए आई लागत
अयोध्या के एयरपोर्ट के पहले चरण को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा. टर्मिनल भवन का अग्रभाग अयोध्या के आसन्न श्रीराम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन और अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. साथ ही साथ पीएम नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वे कई अन्य रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वह लगभग एक बजे सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे राज्य में 15,700 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां की गई हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
Published On - Dec 30,2023 7:03 AM