आज की ताजा खबर LIVE: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ED ने सातवीं बार जारी किया समन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ अयोध्या को नए एयरपोर्ट की सौगात और हजारों करोड़ों रुपए विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. पीएम नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सरकारी […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ED ने सातवीं बार जारी किया समन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएमएलए के तहत झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को 7वां समन जारी किया और उनसे चल रहे भूमि घोटाला मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा है. ये जानकारी सूत्र के हवाले से सामने आई है.
-
दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा
दिल्ली का आज अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा है. सुबह 5.30 बजे सफदरजंग में 600 विजिबिलिटी रही है, जबकि AQI 398 रहा, जोकि बहुत खराब श्रेणी का है.
-
चीन ने सैटेलाइट इंटरनेट टेक्नोलॉजी के लिए लॉन्च किया टेस्ट सैटेलाइट
चीन ने सैटेलाइट इंटरनेट प्रौद्योगिकियों के लिए एक प्रायोगिक सैटेलाइट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. सैटेलाइट का प्रक्षेपण जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्ग मार्च-2सी रॉकेट द्वारा किया गया. रिपोर्ट में बताया गया कि सैटेलाइट अपनी पूर्व निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर गया है.
-
घने कोहरे के चलते कई ट्रेनें और फ्लाइट्स हुईं लेट
दिल्ली में कोहरे और कम दृश्यता के कारण कई ट्रेनें और लेट चल रही हैं. वहीं, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स देरी से लैंड हो रही हैं.
#WATCH | Delhi: Some trains delayed due to fog and low visibility; visuals from New Delhi Railway Station
(Visuals shot at 6.45 am) pic.twitter.com/2qZmrIZ21Q
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-
इजराइल दूतावास विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
दिल्ली में 26 दिसंबर को इजराइल दूतावास के पास हुए संदिग्ध विस्फोट में दिल्ली पुलिस ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी
-
दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, अगले दो दिन नहीं मिलेगी राहत
राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की चादर छाई हुई है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 2 से 3 दिनों तक इसी तरह के हालात रहने वाले हैं. घने कोहरे की चादर राजधानी दिल्ली पर छाई रहेगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. कड़ाके की इस ठंड से निजात पाने के लिए लोग रैन बसेरे का सहारा लेते नजर आ रहे है. रैन बसेरों में लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है. आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.
-
गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा आतंकी घोषित
कनाडा से भारत में आतंक फैलाने वाले लखबीर सिंह लांडा को आतंकी घोषित किया गया है. लखबीर सिंह लांडा मोहाली और तरनतारन में हुए आरपीजी हमले का मास्टरमाइंड है. लांडा पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं.
-
मैक्सिको में गोलाबारी, छह की मौत, 26 घायल
मैक्सिको से गोलीबारी की घटना सामने आई है. यहां तीन हमलावरों ने एक पार्टी में लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई जबकि 26 अन्य घायल हो गए.
-
राजस्थान में आज भजनलाल कैबिनेट का विस्तार
राजस्थान में आज भजनलाल शर्मा कैबिनेट का विस्तार है. सूत्रों के मुताबिक करीब 20 से अधिक मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. बता दें कि प्रदेश में नई सरकार के सत्ता में आने के कई दिन बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है.
-
कांगो में बाढ़ और भूस्खलन में 20 लोगों की मौत
पूर्वी कांगो के दक्षिण किवु इलाके में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई हैइसके साथ ही कांगो में बाढ़ और भूस्खलन से होने वाली मौतों की संख्या 60 से अधिक हो गई है.
-
J-K: पुंछ में सेना ने विस्फोटक को किया नष्ट
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान रोमियो फोर्स और एसओजी पुलिस ने कसबलारी इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. सेना ने विस्फोटक को कसबलारी क्षेत्र के जंगल में मौके पर ही नष्ट कर दिया.
#WATCH | Poonch, J&K: In a joint search operation, Romeo force and SOG police recovered a huge quantity of arms and ammunition from the Kasblari area of Poonch. The explosive was destroyed by the army on the spot in the jungle of the Kasblari area. (29.12) pic.twitter.com/oNjnHmFbZd
— ANI (@ANI) December 29, 2023
-
मोहन भागवत का आज से पश्चिम बंगाल दौरा
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 30 दिसंबर से पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान वह राज्य की जानी-मानी हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे.
-
PM मोदी आज रामनगरी अयोध्या को देंगे 16000 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले आज यानी शनिवार को अयोध्या जाएंगे. पीएम मोदी अयोध्या नगरी के लिए 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही एयरपोर्ट से अयोध्या धाम तक 15 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे. वह रामनगरी में करीब सवा तीन घंटे रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
-
पीएम मोदी के अयोध्या कार्यक्रम में बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. पहले के तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी आधे घंटे पहले अयोध्या पहुंचेंगे. पहले उन्हें सुबह 10.50 मिनट पर अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचना था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ अयोध्या को नए एयरपोर्ट की सौगात और हजारों करोड़ों रुपए विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. पीएम नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सरकारी बैंकों के मैनेजिंग डायरेक्टर्स और सीईओ के साथ बैठक करेंगी. राजस्थान में कल भजनलाल शर्मा कैबिनेट का विस्तार है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी हो सकता है. मोहन भागवत पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान वो जानी-मानी हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Dec 30,2023 12:01 AM