MP में दो भीषण सड़क हादसे … खाई में गिरी बस और दो बाइकों की टक्कर, 8 की मौत

मध्य प्रदेश के दो जिलों से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां छिंदवाड़ा में दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं शाजापुर के मक्सी में नेशनल हाईवे 52 पर एक बस और डंपर की टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
मध्य प्रदेश के दो जिलों में भीषण सड़क हो गया, जहां एक हादसा राज्य के शाजापुर जिले में तो वहीं दूसरा हादसा छिंदवाड़ा जिले में हुआ. छिंदवाड़ा जिले में हुए हादसे में द बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं शाजापुर में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शाजापुर के मक्सी में नेशनल हाईवे 52 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां एक बस और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही हादसे में लगभग 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह घटना रात 2:00 से 2:30 बजे के बीच मक्सी बाईपास पर हुई. जब बस और डंपर की जोरदार टक्कर में बस खाई में जा गिरी. मृतकों में डंपर का क्लीनर, बस का ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. घायलों को शाजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत और एडिशनल एसपी टीएस बघेल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
बस कंडक्टर ने क्या बताया?
सभी घायलों का इलाज शाजापुर जिला अस्पताल में किया गया. वहीं तीन लोगों को गंभीर चोट आने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के बाद इंदौर रेफर कर दिया. बस कंडक्टर सतीश ने बताया कि बस इंदौर से गुना की ओर जा रही थी. तभी अचानक सामने से एक डंपर आ गया और आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस हादसे में बस के ड्राइवर की मौत हो गई और उन्हें भी हाथ में चोट लगी है,जिससे उनका कंधा फ्रैक्चर हो गया है. इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
18 से ज्यादा लोग घायल
मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि देर रात को बस और डंपर की टक्कर हो गई. सूचना मिलने पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बस इंदौर से गुना की ओर जा रही थी. डंपर और बस की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 18 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत और एडिशनल एसपी टीएस बघेल समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए शाजापुर जिला अस्पताल भेजा गया.
छिंदवाड़ा में पांच की मौत
वहीं छिंदवाड़ा जिले में दो बाइकों की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी एक अधिकारी ने दी. एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि यह घटना अमरवाड़ा-चौरई रोड पर रात करीब सवा 12 बजे हुई. उन्होंने बताया कि हादसे के समय दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे. इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. मृतकों की पहचान सुरखराम यादव, आयुष यादव, शहजाद खान, विक्रम उइके और अविनाश उइके के रूप में हुई है.