छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे प्रह्लाद पटेल, तीन घायल

छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे प्रह्लाद पटेल, तीन घायल

केंद्रीय मंत्री पह्लाद पटेल मंगलवार को जनसंपर्क पदयात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जार रहे थे तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. राहत की बात रही कि समय रहते कार के एयर बैग खुल गए जिसकी वजह से केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बच गए.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की कार हादसे का शिकार हो गई है. राहत की बात रही कि एयर बैग खुल जाने की वजह से केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बच गए हैं. हालांकि, उन्हें मामूली चोट लगी है. हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा उस समय में हुआ जब प्रहलाद पटेल का काफिला छिंदवाड़ा-अमरवाड़ा मार्ग पर सिंगोड़ी बाईपास से गुजर रहा था. केंद्रीय मंत्री जनसंपर्क पदयात्रा के लिए छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर आ रहे थे. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री को नरसिंहपुर से मैदान में उतारा है.

हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई फॉर्च्यूनर कार का वीडियो भी सामने आया है. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वीडियो में एक शख्स बुरी तरह से घायल नजर आ रहा है और वो सड़क पर लेटकर कराह रहा है. बताया जा रहा है कि शख्स के पैर में गंभीर चोट लगी है. हादसे के बाद सड़कों पर लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पूरे राज्य में एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा. चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुके हैं. राज्य में चुनाव का मुकाबला काफी रोचक होने वाला है. बीजेपी-कांग्रेस के साथ-साथ समाजवादी पार्टी और मायावती की बसपा भी कई सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है.

कई सीटों पर हो सकता है त्रिकोणिय मुकाबला

हाल ही में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को मतभेद सामने आई थी, जिसके बाद अखिलेश यादव ने कई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था. समाजवादी पार्टी और बसपा की ओर से उम्मीदवार घोषित किए जाने की वजह से कई सीटों पर त्रिकोणिय मुकाबला भी देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- क्या कमलनाथ के अरमानों पर फिरेगा पानी? मायावती-अखिलेश ने बढ़ाई टेंशन