बेटे की सड़क हादसे में मौत, सदमे में मां ने भी तोड़ा दम; घर से एक साथ निकलीं 2 अर्थियां

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां सड़क हादसे में हुई एक बेटे की मौत के बाद मां ने भी दम तोड़ दिया है. बेटे का शव घर पहुंचने के बाद मां को गहरा सदमा पहुंचा, जिससे वह बेहोश होकर गिर गई और फिर उनकी भी मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दर्दनाक और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को गमगीन और स्तब्ध कर दिया है. इस घटना में एक बेटे का शव सड़क हादसे में मौत के बाद अपने गांव पहुंचा. बेटे का शव घर पहुंचने पर मां का काफी गहरा सदमा लगा, जिसने उनकी भी मौत हो गई. एक साथ मां-बेटे की अर्थी उठी, जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वह हैरान रह गया.
उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज कस्बे में रहने वाला युवक अंकित सिलाई का काम करता था. सोमवार की रात वह खाना खाने के बाद टहलने के लिए लखनऊ कानपुर हाईवे की तरफ निकला था. इस बीच टहलते हुए किसी अज्ञात वाहन से उसे टक्कर मार दी. गंभीर हालत में परिजन अंकित को लेकर आनन-फानन में अस्पताल जा रहे थे कि इस बीच उसकी मौत हो गई. इस घटना से अंकित के घर में कोहराम मच गया.
एक साथ निकाली मां-बेटे की शव यात्रा
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दिया. मंगलवार को जब अंकित का शव घर पहुंचा तो चीख पुकार मच गई. जैसे ही मां ने अपने बेटे का शव देखा उसे गहरा सदमा लगा और बेहोश होकर वहीं गिर गई, जिससे उनकी भी मौत हो गई. मामले की जानकारी होते ही पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया. इसके बाद परिजनों ने घर से एक साथ 2 अर्थियां निकलीं.
बेटे की मौत के बाद सदमे में मां ने तोड़ा दम
मामले की जानकारी देते हुए नवाबगंज के चौकी प्रभारी मुकुल दुबे ने बताया कि युवत का शव मंगलवार दोपहर तीन बजे उसके शव पहुंचा था. शव के पहुंचने के बाद युवक की मां की भी मौत हो गई. मां को बेटे की मौत का गहरा सदमा लगा था, जिससे उन्होंनेमौके पर ही दम तोड़ दिया. मां पहले से ही बीमार थी और उन्हें लकवा मार गया था.