Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे मजदूरों को अब मिलेगा भोजन, 6 इंच की पाइपलाइन के जरिए पहुंचाया जाएगा

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की जद्दोजहद लगातार जारी है. आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 11वां दिन है. बीती रात मजदूरों को पहली बार गर्म खाना पहुंचाया गया था. साथ ही कल देश ने सुरंग के अंदर से उनकी पहली झलक भी देखी थी, जिससे यह बात साफ हो गई की वह सब ठीक हैं. अधिकारियों का कहना है कि अगर आज कोई बाधा नहीं आती तो जल्द ही कोई अच्छी खबर आ सकती है.
LIVE NEWS & UPDATES
-
सुरंग में फंसे मजदूरों को अब मिलेगा भोजन, 6 इंच की पाइपलाइन के जरिए पहुंचाया जाएगा
उत्तरकाशी के सिल्कयारा के सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के लिए खाना पैक किया जा रहा है. 6 इंच की पाइपलाइन के जरिए मजदूरों तक खाना पहुंचाया जाएगा.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Food being packed for the workers trapped inside the tunnel. The food will be sent to the workers through a 6-inch pipeline. pic.twitter.com/GQ8pZpQbd2
— ANI (@ANI) November 22, 2023
-
2 और एंबुलेंस पहुंचीं, फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का बचाव अभियान जारी
दो और एम्बुलेंस उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंच गई हैं, क्योंकि अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने का बचाव अभियान जारी है.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Two more Ambulances have reached the Silkyara tunnel site, as the rescue operation to bring out 41 workers trapped inside, continues.
A part of the tunnel collapsed in Uttarkashi on November 12. pic.twitter.com/3QxGHyhiGV
— ANI (@ANI) November 22, 2023
-
सुरंग में फंसे मजदूर से भाई ने की बात
सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है इसी बीच एक मजदूर ने अपने भाई से बात की. बात होने के बाद मजदूर के भाई ने कहा की उनके परिवार के दो लोग अंदर फंसे हैं, उन्होंने अपने भाई से बात की है और वह सभी सुरक्षित हैं.
-
सुरंग में चल रहे काम पर बोले सीएम धामी
उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लगातार जारी प्रयासों पर सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मशीन काम कर रही है, और हमें उम्मीद है जल्द ही सभी मजदूर सकुशल बाहर आ जाएंगे.
-
'शायद कल तक निकल आएं सारे मजदूर'
उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों में से एक मजदूर की भाभी ने कहा कि उन्होंने अपने देवर से बात की, वह और बाकी के लोग बिल्कुल ठीक हैं. मजदूरों को खाना और कपड़े भिजवाए गए हैं, शायद कल तक सारे मजदूरों को निकाल लिया जाए.
-
39 एमएम तक हो चुकी है खुदाई
उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने हालात पर अपडेट दी. उन्होंने कहा कि प्रोग्रेस काफी अच्छी हो रही है, और हमने 39 एमएम तक खुदाई कर ली है. ऑपरेशन सही दिशा में है.
-
'निश्चित वक्त नहीं बता सकते'
उत्तरकाशी में घटना स्थल पर ड्रिलिंग कै काम लगातार जारी है. इसी बीच सड़क और परिवहन अतिरिक्त सचिव महमूद अहमद ने बताया कि एक और 800 एमएम की पाइप को सुरंग के 21 मीटर अंदर पुश किया गया है. जब तक हम लोग 45-50 मीटर तक ड्रिल नहीं कर लेते तब तक हम कोई निश्चित वक्त नहीं बता सकते.
-
'सब कुछ अच्छा चल रहा है'
घटना स्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, 'यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि पाइपलाइन सुरंग के अंदर से 39 मीटर पाइपलाइन ड्रिल की गई है, सब कुछ अच्छा चल रहा है. मैने खुद उनसे बात की है. आशा है हम इसे जल्द हासिल करने में सक्षम होंगे.'
-
सड़क निर्माण के लिए पहाड़ी पर जा रहे हैं 37 श्रमिक
उत्तरकाशी सुरंग हादसे पर बीआरो कार्यकर्ता ने कहा कि 37 श्रमिक सड़क निर्माण के लिए पहाड़ी पर जा रहे हैं, ताकी मशीनों को आसानी से सुरंग स्थल तक ले जाया जा सके.
-
घटना स्थल पर एंबुलेंस तैनात
सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच घटना स्थल पर एंबुलेंस को तैनात कर दिया गया है.
-
पीएम मोदी ने लिया सीएम धामी से अपडेट
पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया है. सीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज फोन पर बात कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, दवाइयां, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी ली।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी को केंद्रीय…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 22, 2023
-
सुरंग स्थल पर पहुंचे दो ड्रिलिंग मशीन
उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर बीआरओ के मेजर नमन नरूला ने कहा कि करीब 1200 मीटर सड़क का निर्माण हो चुका है. दो ड्रिलिंग मशीन वाहन सुरंग स्थल पर पहुंच गए हैं. हमने 48 घंटे के भीतर ट्रैक का निर्माण कर दिया.
-
अगले 24 घंटे बेहद अहम, 11 दिनों से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए स्थान की पहचान कर ली गई है. जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बताया कि 800 एमएम व्यास के पाइप को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं
-
अगले 24 घंटे बेहद अहम, 11 दिनों से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए स्थान की पहचान कर ली गई है. जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बताया कि 800 एमएम व्यास के पाइप को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में दीवाली के दिन यानी 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 11वां दिन है. कल मजदूरों की सुरंग से पहली तस्वीर भी सामने आई थी, जिससे यह बात साफ हो गई है की सभी मजदूर ठीक हैं. अमेरिकन ऑगर मशीन से ड्रिलिंग फिर से शुरू की गई है, पाइप 32 मीटर अंदर पहुंचाईं गईं हैं. बीती रात मजदूरों को पहली बार गर्म खाना भी पहुंचाया गया था. आज अगर कोई अड़चन नहीं आती तो एक दो दिन में ऑपरेशन पूरा हो सकता है. अधिकारियों के अनुसार अगले 30 घंटों में कुछ अच्छी खबर वो सुना सकते है. अलग-अलग दिशाओं से एयरफोर्स और रेलवे के जरिए भी मदद ली जा रही है.
Published On - Nov 22,2023 10:53 AM