उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन: ऑगर मशीन में तकनीकी खराबी, ड्रिलिंग का काम आज सुबह तक के लिए रुका

उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए ड्रिलिंग का काम गुरुवार रात को फिर से रोक दिया गया, क्योंकि ऑगर मशीन में तकनीकी खराबी आ गई है. अब तक, बचावकर्मी सिल्कयारा सुरंग में 46.8 मीटर तक ड्रिल कर चुके हैं. फिलहाल मशीन की मरम्मत की जा रही है, जिसमें कुछ घंटे लगेंगे. अगर कोई अन्य समस्या नहीं हुई तो बचाव अभियान आज सुबह फिर से शुरू होगा.
LIVE NEWS & UPDATES
-
श्रमिकों को होगी मानसिक और शारीरिक चुनौतियां: डॉ. जुगल किशोर
उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों पर सफदरजंग अस्पताल के सामुदायिक चिकित्सा डॉ. जुगल किशोर ने कहा कि जब ऐसी स्थिति होती है तो उन्हें मानसिक और शारीरिक दोनों चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. लंबे समय तक भोजन और पानी नहीं मिलने से, इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन हो सकता है और निर्जलीकरण की संभावना हो सकती है. दिमाग में बादल छाए रहने के कारण, वे कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं हो सकते हैं. उनके शरीर की मांसपेशियां बहुत कमजोर हो गई होंगी इसलिए उनके लिए चलना मुश्किल हो जाएगा.
#WATCH | On the trapped workers in Uttarkashi tunnel, Dr Jugal Kishore, Community Medicine, Safdarjung Hospital says, “When such a situation occurs…they face both mental and physical challenges…by not getting food and water for a long time, electrolyte imbalance can happen pic.twitter.com/uQjURGAYil
— ANI (@ANI) November 23, 2023
-
रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर पीएम मोदी ने की CM धामी से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सिंह धामी से बात की.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने हेतु चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली।
इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी को केंद्रीय एजेंसियों, अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों एवं प्रदेश प्रशासन
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 23, 2023
-
मजदूरों के बाहर आने को लेकर टाइमलाइन फ्रेम करना गलत
उत्तरकाशी टनल में तेजी से चल रहे रेस्क्यू में फिर बाधा आ गई है. अभी तक 46.8 मीटर ड्रिल किया जा चुका है. टेक्निकल टीम अंदर काम कर रही है. एमडीएमए के लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हैसनेन ने कहा कि मजदूरों के बाहर आने को लेकर सब लोग टाइमलाइन फ्रेम कर रहे हैं, यह सही नहीं है, हमारी फाइट जमीन से है. किसी को नहीं मालूम कि अंदर क्या है?
-
मजदूरों के रेस्क्यू का काम फिर रुका
उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए सुरंग में ड्रिलिंग फिर से रोक दी गई है. बताया जा रहा है कि किसी तरह की दिक्कत आने के बाद ड्रिलिंग रोकी गई है.
-
तीन बार खराब हो चुकी ड्रिलिंग मशीन: अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ
सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान पर, अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि हम लोगों को वापस लाने के लिए मार्ग खोजने से केवल कुछ मीटर दूर हैं. लेकिन मशीन टूट गई है, इसकी मरम्मत की जा रही है. ड्रिलिंग मशीन तीन बार खराब हो चुकी है..."
#WATCH | On Silkyara tunnel rescue operation, International Tunneling Expert, Arnold Dix says, "We are only just metres away from finding passage to have the men back. But the men are safe. The auger machine has broken down, it is being repaired and it should be back up tomorrow. pic.twitter.com/dtX8JtdU61
— ANI (@ANI) November 23, 2023
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल मशीन की मरम्मत की जा रही है, जिसमें कुछ घंटे लगेंगे. अगर कोई अन्य समस्या नहीं हुई तो बचाव अभियान आज सुबह फिर से शुरू होगा. इस बीच, बचाव अभियान की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रात उत्तरकाशी में रहेंगे. उन्होंने वहां अपना अस्थायी कैंप ऑफिस बनाया है ताकि उनके रोजमर्रा के काम में कोई बाधा न आए. इसके साथ ही आज उत्तराखंड में धूमधाम से मनाए जाने वाले ईगास पर्व को भी नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, 12 नंबर को सुरंगा का एक हिस्सा ढह जाने की वजह से 41 मजदूर अंदर ही फंसे हुए हैं. राहत की बात है कि अभी तक सभी मजदूर सुरक्षित हैं. छोटी पाइप लाइन के जरिए खाना और दवाइयां अंदर भेजी जा रही हैं. मंगलवार को सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई थी, जिसमें सभी सही सलामत नजर आ रहे थे, पढ़ें इस घटना से जुड़े पल-पल के अपडेट्स..
Published On - Nov 24,2023 12:26 AM