कब खुलेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड? जाम फ्री हो जाएगा कालिंदी कुंज

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के कंट्रोल लिंक का 12 किलोमीटर लंबा हिस्सा दिल्ली में आता है, इसमें 9 किमी का हिस्सा एलिवेटेड है. इस पूरे कंट्रोल लिंक की लंबाई 60 किलोमीटर है. इसके निर्माण कार्य पर नजर डाले तो अभी एलिवेटेड पर काम जारी है.
दिल्ली के व्यस्तम कालिंदी कुंज के जाम से जल्द लोगों को राहत मिलने वाली है. इसके लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला एक्सेस कंट्रोल लिंक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसका निर्माण जारी है. दिवाली से पहले इसके पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. माना जा रहा है कि इसी साल सितंबर के अंत तक इसपर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी. ऐसा होते ही कालिंदी कुंज से वाहनों का बोझ कम हो जाएगा.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के कंट्रोल लिंक का 12 किलोमीटर लंबा हिस्सा दिल्ली में आता है, इसमें 9 किमी का हिस्सा एलिवेटेड है. इस पूरे कंट्रोल लिंक की लंबाई 60 किलोमीटर है. इसके निर्माण कार्य पर नजर डाले तो अभी एलिवेटेड पर काम जारी है. इसका काम अधूरा है. इसके पूरा होते ही इसे डीएनडी से खोल दिया जाएगा, क्योंकि यह यहीं से शुरू हो रहा है.
सितंबर तक होगा पूरा
दिल्ली के हिस्से में बन रहे 9 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड में कई तरह की चुनौतियां पेश आ रही हैं. इसके हिस्से में चार जगहों पर मेट्रो लाइन और आगरा नहर के ऊपर फ्लाईओवर बनना है. यहां आबादी क्षेत्र और ट्रैफिक के कारण निर्माण कार्य में दिक्कत आ रही है. प्रोजेक्ट से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि अभी थोड़ा काम बाकी बचा है, इसे चार से पांच महीन में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को सितंबर तक पूरा किया जाएगा.
60 किमी लंबा एक्सेस कंट्रोल लिंक
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को दिल्ली-एनसीआर से जोड़ने के लिए 60 किमी लंबा एक्सेस कंट्रोल लिंक बन रहा है. यह लिंक महारानी बाग के पास डीएनडी फ्लाईवे से सोहना तक जाएगा, जिससे दिल्ली-एनसीआर के वाहन चालकों को सिग्नल फ्री यात्रा मिलेगी. लगभग पांच हजार करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के तीन खंडों में से दो पूरे हो चुके हैं. फरीदाबाद सेक्टर-65 तक का 26 किमी हिस्सा पहले ही चालू हो गया है.