7 साल का प्यार, गर्भपात और धोखा, प्रेमिका ने जमकर काटा बवाल, प्रेमी की रुकवाई शादी

समस्तीपुर के मोहनपुर में एक युवक ने सात साल तक प्रेम संबंध रखने के बाद अपनी प्रेमिका को धोखा दिया और गर्भपात करवा दिया. जब युवक ने किसी और से शादी करने का फैसला किया तो प्रेमिका ने उसकी शादी रुकवा दी.
बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित सरारी गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले एक युवक ने एक युवती को धोखा दे दिया. युवती ने दावा किया कि सात सालों तक प्रेम संबंध में रहने के बाद जब वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करवा दिया. अब किसी और से शादी करने जा रहा था. युवती को प्रेमी की शादी की जानकारी मिलने पर, वह दिल्ली से समस्तीपुर पहुंच अपने प्रेमी की शादी रुकवा दी. वहीं ये मामला अब पुलिस और कोर्ट तक पहुंच गया है.
युवती दिल्ली की रहने वाली है. उसने बताया कि सात साल पहले जब वह 14 साल की थी, तभी प्रिंस राय नामक युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया था. युवती ने बताया कि प्रिंस उसके घर के बगल में रहता था. उसी दौरान दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे. युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. वहीं युवती ने कहा कि जब वह गर्भवती हुई, तो उसने अर्चना हॉस्पिटल में ले गर्भपात करा दिया.
पति की करता था व्यवहार
प्रेमिका के मुताबिक, यह मामला उसके परिवार वालों तक तब पहुंचा, जब उसके माता-पिता को गर्भपात की जानकारी हुई. लड़की के परिवारवालों ने युवक के घर जाकर आपत्ति जताई. वहीं युवती के परिजनों की आपत्ति पर युवक के परिजनों ने कहा कि इज्जत का सवाल है, दोनों की शादी करवा देंगे. इसी आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया. लेकिन प्रेमिका का आरोप है कि इसके बाद भी प्रिंस उसके साथ पति की तरह व्यवहार करता रहा और बार-बार संबंध बनाता रहा.
लड़के पिता ने कहा- सभी आरोप झूठे
वहीं जब प्रिंस के पिता नरेश राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हमारे बेटे की शादी 11 मई को पड़ोसी गांव में तय थी, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी थी. तिलक हो चुका था और लड़की वालों ने दहेज का सामान भी भिजवा दिया था. उन्होंने कहा कि लड़की के परिजनों द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. लड़के के पिता ने कहा कि ये लड़की मेरे बेटे को फंसाने के लिए इस तरह के झूठे आरोप लगा रही है.