आज की ताजा खबर LIVE: पंजाब-हरियाणा में खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ NIA की रेड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल जी20 लीडर्स समिट की अध्यक्षता करेंगे. भारत नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित कर वर्चुअल समिट करेगा. वहीं, पीएम की डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा विधानसभा में सभा होगी. सुबह 11 बजे राहुल गांधी धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में, दोपहर 1 बजे भरतपुर जिले की नदबई […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
पंजाब-हरियाणा में खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ NIA की रेड
पंजाब और हरियाणा में खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई चल रही है. करीब 15 ठिकानों पर छापा मारा गया है. खालिस्तानी तत्वों से जुड़े लोगों पर छापेमारी हो रही है.
-
पंजाब: बठिंडा में 3 पाकिस्तानी गिरफ्तार, ISI से थे जुड़े
पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा ने ISI कंट्रोल्ड पाकिस्तान आधारित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति वर्तमान में UAPA मामलों के तहत संगरूर जेल में बंद लोगों के संपर्क में थे. 8 पिस्टल, 9 मैगजीन और 30 लाइव कारतूस बरामद किए हैं.
-
राजस्थान में चुनाव प्रचार के आखिरी दो दिन, दिग्गजों ने झोंकी ताकत
राजस्थान में चुनाव प्रचार अंतिम पड़ाव पर है. आखिरी दो दिन में जमकर चुनावी रैलियां होंगी. पीएम मोदी दो और अमित शाह तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, राहुल गांधी तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रियंका चुरू और शाहपुरा में रैलियां करेंगी.
-
वर्चुअल जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वर्चुअल जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
Russia President Vladimir Putin to attend virtual G20 Summit
Read @ANI Story | https://t.co/33MtLFaXHx#PresidentPutin #VladimirPutin #G20Summit #Russia pic.twitter.com/aCdUoAJBDw
— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2023
-
23 नवंबर को मथुरा के ब्रज राज उत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी
यूपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले मथुरा में तैयारियां चल रही हैं.पीएम 23 नवंबर को ब्रज राज उत्सव में शामिल होंगे.
#WATCH | UP: Preparations underway in Mathura ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit
PM will attend the Braj Raj Utsav on November 23 pic.twitter.com/TnyYMQD8Hw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 21, 2023
-
पूर्व राष्ट्रपति को नहीं बनना चाहिए था समिति का अध्यक्ष
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के लिए बहुत सम्मान की बात है, उन्होंने देश में सर्वोच्च पद संभाला और मेरे आदरपूर्ण निवेदन के अनुसार, उन्हें इस विशेष समिति की अध्यक्षता कभी स्वीकार नहीं करनी चाहिए थी.
#WATCH | On Former President Ram Nath Kovind being the chairperson of 'One Nation, One Election' committee, Congress MP Manish Tewari says, " With great respect to former President Ram Nath Kovind, he held the highest office in the country and in my respectful submission, he pic.twitter.com/FO6MlVlBCa
— ANI (@ANI) November 21, 2023
-
नेपाल SC ने सरकार को कारण बताओ नोटिस किया जारी
नेपाल SC ने टिकटॉक पर प्रतिबंध हटाने के लिए अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया, सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
Nepal SC refuses "interim order" to lift TikTok ban, issues show cause to govt
Read @ANI Story | https://t.co/wHZdzwUsV1#Nepal #TikTok #nepalitiktok pic.twitter.com/HSaJeTVwqM
— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2023
-
मोनू मानेसर मामले में होगी सुनवाई
पटौदी में हत्या के प्रयास में आरोपित मोनू मानेसर मामले में अदालत आज सुनवाई करेगी. इसी साल 6 फरवरी को पटौदी में दो पक्षों में हुए झगड़े में एक युवक के पेट में गोली लग गई थी.इसमें हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था और मोनू मानेसर आरोपित है.
-
बिहार कैबिनेट की बैठक, राज्य कर्मचारियों को 4 फीसदी DA देने पर लगेगी मुहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. उस बैठक में राज्य कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए देने पर फैसला हो सकता है. पिछली बैठक में पिछड़ा-अति पिछड़ा और एससी-एसटी को दिए जाने वाले आरक्षण की सीमा 50% से 65% करने का फैसला लिया गया था.
-
वर्चुअल G20 लीडर्स समिट की आज अध्यक्षता करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को वर्चुअल जी20 लीडर्स समिट की अध्यक्षता करेंगे. भारत नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित कर वर्चुअल समिट करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल जी20 लीडर्स समिट की अध्यक्षता करेंगे. भारत नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित कर वर्चुअल समिट करेगा. वहीं, पीएम की डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा विधानसभा में सभा होगी. सुबह 11 बजे राहुल गांधी धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में, दोपहर 1 बजे भरतपुर जिले की नदबई में और शाम साढे 3 बजे गंगापुर सिटी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. उस बैठक में राज्य कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए देने पर फैसला हो सकता है. पिछली बैठक में पिछड़ा-अति पिछड़ा और एससी-एसटी को दिए जाने वाले आरक्षण की सीमा 50% से 65% करने का फैसला लिया गया था. झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने सूचित किया है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Nov 22,2023 12:00 AM