Uttarkashi Tunnel Collapse: फिर से शुरू हुई ड्रिलिंग, 32 मीटर अंदर पहुंचाई गई पाइप, पीएम लगातार ले रहे अपडेट

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की जद्दोजहद लगातार जारी है. आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 11वां दिन है. बीती रात मजदूरों को पहली बार गर्म खाना पहुंचाया गया था. साथ ही कल देश ने सुरंग के अंदर से उनकी पहली झलक भी देखी थी, जिससे यह बात साफ हो गई की वह सब ठीक हैं. अधिकारियों का कहना है कि अगर आज कोई बाधा नहीं आती तो जल्द ही कोई अच्छी खबर आ सकती है.
LIVE NEWS & UPDATES
-
‘सब कुछ अच्छा चल रहा है’
घटना स्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि पाइपलाइन सुरंग के अंदर से 39 मीटर पाइपलाइन ड्रिल की गई है, सब कुछ अच्छा चल रहा है. मैने खुद उनसे बात की है. आशा है हम इसे जल्द हासिल करने में सक्षम होंगे.’
-
सड़क निर्माण के लिए पहाड़ी पर जा रहे हैं 37 श्रमिक
उत्तरकाशी सुरंग हादसे पर बीआरो कार्यकर्ता ने कहा कि 37 श्रमिक सड़क निर्माण के लिए पहाड़ी पर जा रहे हैं, ताकी मशीनों को आसानी से सुरंग स्थल तक ले जाया जा सके.
-
घटना स्थल पर एंबुलेंस तैनात
सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच घटना स्थल पर एंबुलेंस को तैनात कर दिया गया है.
-
पीएम मोदी ने लिया सीएम धामी से अपडेट
पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया है. सीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज फोन पर बात कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, दवाइयां, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी ली।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी को केंद्रीय…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 22, 2023
-
सुरंग स्थल पर पहुंचे दो ड्रिलिंग मशीन
उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर बीआरओ के मेजर नमन नरूला ने कहा कि करीब 1200 मीटर सड़क का निर्माण हो चुका है. दो ड्रिलिंग मशीन वाहन सुरंग स्थल पर पहुंच गए हैं. हमने 48 घंटे के भीतर ट्रैक का निर्माण कर दिया.
-
अगले 24 घंटे बेहद अहम, 11 दिनों से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए स्थान की पहचान कर ली गई है. जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बताया कि 800 एमएम व्यास के पाइप को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं
-
अगले 24 घंटे बेहद अहम, 11 दिनों से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए स्थान की पहचान कर ली गई है. जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बताया कि 800 एमएम व्यास के पाइप को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में दीवाली के दिन यानी 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 11वां दिन है. कल मजदूरों की सुरंग से पहली तस्वीर भी सामने आई थी, जिससे यह बात साफ हो गई है की सभी मजदूर ठीक हैं. अमेरिकन ऑगर मशीन से ड्रिलिंग फिर से शुरू की गई है, पाइप 32 मीटर अंदर पहुंचाईं गईं हैं. बीती रात मजदूरों को पहली बार गर्म खाना भी पहुंचाया गया था. आज अगर कोई अड़चन नहीं आती तो एक दो दिन में ऑपरेशन पूरा हो सकता है. अधिकारियों के अनुसार अगले 30 घंटों में कुछ अच्छी खबर वो सुना सकते है. अलग-अलग दिशाओं से एयरफोर्स और रेलवे के जरिए भी मदद ली जा रही है.
Published On - Nov 22,2023 10:53 AM