दुकानदार के बेटे को कह दिया बेटा… 13 दबंगों ने दलित युवक की कर दी पिटाई, मौत

गुजरात के अमरेली में एक दलित युवक की एक दुकानदार ने करीब 13 लोगों के साथ मिलकर पिटाई कर दी. युवक ने OBC दुकानदार के लड़के को बेटा कह दिया था. इस बात को लेकर दुकानदार इतना भड़क गया कि उसने और लोगों को बुलाकर उसकी और उसके साथ और युवकों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इसके बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
गुजरात के अमरेली में एक दलित युवक की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक ने एक OBC दुकानदार के एक लड़के को बेटा कह दिया. बेटा कहना दलित युवक को इतना भारी पड़ा कि लोगों ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. करीब 10 से 15 लोगों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा, जिसके बाद युवक की हालत बेहद गंभीर हो गई थी. घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
ये मामला अमरेली के सावरकुंडला रोड से सामने आया है, जहां ये घटना 16 मई को घटी. इस रोड पर मौजूद दुकान से एक 20 वर्षीय नीलेश राठौड़ नाम का दलित युवक अपने कुछ साथियों दलित युवा लालजी चौहान, भावेश राठौड़, सुरेश वाला के साथ चिप्स खरीदने गया था. इस दौरान दुकान पर नीलेश ने दुकानदार छोटा भारवाड़ के लड़के को बेटा कहकर बुलाया. जब दुकान के मालिक को पता चला कि नीलेश दलित है तो उसे जाति आधारित अपशब्द बोले गए.
बेटा कहने पर शुरू हुआ विवाद
इसके बाद दुकानदार ने नीलेश के साथ बहस शुरू कर दी और उनके लड़के को बेटा कहने पर विवाद करने लगा. इसके बाद नीलेश के साथ जब दुकानदार को समझाने गए तो दुकानदार ने एक और व्यक्ति के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद दुकानदार ने और भी लोगों को मौके पर बुलाया और उन युवकों को लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से खूब पीटा. इस दौरान युवकों ने खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई. इसी बची एक बुजुर्ग व्यक्ति ने आकर दखलअंदाजी की और मामले को शांत कराया. तब जाकर युवकों के साथ मारपीट बंद की गई.
13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इस मारपीट में सबसे ज्यादा चोटें नीलेश राठौड़ को लगी. घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. नीलेश की हालत बेहद गंभीर थी, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं बाकी घायल अब खतरे से बाहर हैं. इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मारपीट, दंगा और बाकी मामले में केस दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अब इन आरोपियों पर हत्या के मामले भी एक्शन लिया जाएगा.
दलित युवक की मौत के बाद इस मामले में दलित नेता और कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होंगी. तब तक वह युवक का शव नहीं लेंगे. उन्होंने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की. उन्होंने मांग की है कि पीड़ितों में से 4 लोगों को सरकारी नौकरी या चार एकड़ जमीन दी जाए. इसके साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की गई है. हालांकि पुलिस कहना है कि उन्होंने नीलेश के परिवार वालों को समझाने की कोशिश की है और आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है.