‘अपने बाप को जगाओ और…’, ड्राइवर ने 12 साल के बीमार बच्चे से साफ करवाई बस की टॉयलेट सीट

‘अपने बाप को जगाओ और…’, ड्राइवर ने 12 साल के बीमार बच्चे से साफ करवाई बस की टॉयलेट सीट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ है. इसमें 12 साल बच्चा बस की टॉयलेट सीट साफ करते दिखा. यह बच्चा इस बस में यात्रा कर रहा था. उसका पेट खराब हुआ तो टॉयलेट में गंदगी फैल गई. इस बात पर ड्राइवर भड़क गया. उसने बच्चे से टॉयलेट सीट साफ करवाई.

हरिद्वार से कानपुर एक स्लीपर बस जा रही थी. उसमें 12 साल का एक बच्चा भी अपने पिता के साथ ट्रैवल कर रहा था. तभी उसका पेट खराब हुआ तो वो बस के टॉयलेट में गया. वहां दीर्घशंका के कारण टॉयलेट में गंदगी फैल गई. यह देख ड्राइवर ने बस रोक दी. बच्चे से कहा- जाओ अपने बाप को जगाओ और उनसे टॉयलेट सीट साफ करवाओ. नहीं तो हम बस नहीं चलाएंगे. बच्चा डर गया और मजबूरी में वो टॉयलेट सीट साफ करने लगा. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ है.

हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि Tv9 भारतवर्ष नहीं करता. बच्चे के पिता ने ही एक्स पर इसका वीडियो वायरल किया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि ड्राइवर ने पहले बच्चे को जमकर बेइज्जत किया. फिर उससे कहा कि जाकर अपने बाप को जगाकर लाओ. ड्राइवर की गुंडई से सहमे किशोर ने टॉयलेट साफ कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, शास्त्री नगर निवासी पूर्व पार्षद राघवेंद्र ने बताया कि 20 मई को वह अपने दो बच्चों के साथ देहरादून और मसूरी घूमने गए थे. वहां से शताब्दी स्लीपर बस से हरिद्वार से कानपुर आ रहे थे. तभी 12 वर्षीय बेटे का पेट अचानक खराब होने की वजह से वह टॉयलेट गया जहां उसने दीर्घशंका कर दी. टॉयलेट में गंदगी देख चालक महेंद्र सिंह ने आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस रोक दी.

ड्राइवर ने बच्चे को बेइज्जत किया और कहा वॉशरूम में जो गंदगी की है, जाओ अपने बाप को जगाकर लाओ. वही अब टॉयलेट की सफाई करेगा. पिता के पहुंचने पर चालक ने गाली-गलौज की. साथ ही टॉयलेट साफ होने के बाद ही बस आगे चलाने की बात कही. विरोध करने पर बस से उतरने का दबाव बनाया.

ड्राइवर ने की गुंडागर्दी

चालक की गुंडई से डरे-सहमे किशोर ने टॉयलेट साफ कर दिया. पिता ने वीडियो बनाने के बाद एक्स पर पोस्ट कर दिया. पुलिस ने फोन कर पीड़ित से संपर्क कर स्थानीय थाने में शिकायत करने को कहा. पीड़ित पिता ने फजलगंज थाने में तहरीर दी. फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली यूनिवर्सिटी में कैसे होगा एडमिशन, क्या है प्रोसेस? Tv9 के साथ दूर करें हर कंफ्यूजन