पाकिस्तान को सिम, हिसार एयरबेस की फोटो दीं… जासूसी के आरोप में नूंह का मोहम्मद तारीफ गिरफ्तार

हरियाणा के नूंह जिले के जासूस तारीफ को पाकिस्तान जाने के बदले सिम कार्ड देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. परिवार ने उसके बेकसूर होने का दावा किया है. इस पूरे मामले को लेकर परिवार का कहना है कि वे पाकिस्तान गए थे, लेकिन जासूस नहीं है.
हरियाणा के नूंह जिले के कांगरका गांव में रहने वाले मोहम्मद तारीफ को पुलिस ने पाकिस्तान जाने के बदले मोबाइल सिम कार्ड देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उस पर भारत की जासूसी करने के साथ-साथ हिसार एयरबेस की फोटो भेजने के भी आरोप है. तारीफ अब तक तीन बार पाकिस्तान जा चुका है. चौथी बार वह पाकिस्तान जाने की तैयारी में था कि इससे पहले ही जांच एजेंसियों ने उसको दबोच लिया. तारीफ की गिरफ्तारी के बाद अब उसके परिवार का बयान सामने आया है.
पाकिस्तान जाने के बदले में मोबाइल सिम कार्ड देने के आरोप में पकड़े गए जासूस तारीफ के परिवार का कहना है कि तारीफ बेकसूर है. जांच एजेंसियों ने कबूलनामे जो भी वीडियो बनाई है. वह उसे दबाव डालकर बनवाई गई है. तारीफ कसूरवार है तो हम उसके साथ नहीं है. तारीफ के बड़े भाई जावेद ने बताया कि हमारे परिवार के लोगों ने देश की सेवा की है. हमारे दादा के भाई सीआरपीएफ में डीएसपी थे. हम अपने देश से गद्दारी कैसे कर सकते हैं.
क्या बोली तारीफ की पत्नी?
उन्होंने बताया कि हमारे परिवार के सभी लोग 2 से 3 बार जरूर पाकिस्तान गए हैं, लेकिन हम देश से गद्दारी नहीं कर सकते. पाकिस्तान में हमारे परिवार के लोग रहते है, जिनसे मिलने के लिए हम अपने माता-पिता के साथ गए थे. तारीफ की पत्नी अफसाना का कहना है कि तारीफ अपने भाइयों से झूठ बोल सकता है, लेकिन मुझसे नहीं हैं. उन्होंने ऐसे कोई भी गलत काम नहीं किया जिससे हमें शर्मिंदा होना पड़े या फिर पूरे देश के लिए कोई खतरा बने.
‘कोई भी जांच एजेंसी नहीं आई घर’
तारीफ बेकसूर है, उस पर दबाव डालकर कबूलनामे की वीडियो बनवाई गई. परिवार ने बताया कि तारीफ को लेकर गए हुए चार दिन हो गए, लेकिन अभी तक कोई भी जांच एजेंसी घर पर जांच के लिए नहीं आई. तारीफ अगर पैसे लेकर काम कर होता तो आलीशान घर होता ना की झुग्गी झोपड़ी होती. तारीफ के अलावा भी जांच एजेंसियों ने भारत की जासूसी के आरोपों में कई लोगों को देश के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट- अनिल मोहनिया (नूंह)