पाकिस्तान को सिम, हिसार एयरबेस की फोटो दीं… जासूसी के आरोप में नूंह का मोहम्मद तारीफ गिरफ्तार

पाकिस्तान को सिम, हिसार एयरबेस की फोटो दीं… जासूसी के आरोप में नूंह का मोहम्मद तारीफ गिरफ्तार

हरियाणा के नूंह जिले के जासूस तारीफ को पाकिस्तान जाने के बदले सिम कार्ड देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. परिवार ने उसके बेकसूर होने का दावा किया है. इस पूरे मामले को लेकर परिवार का कहना है कि वे पाकिस्तान गए थे, लेकिन जासूस नहीं है.