LoC पर फायरिंग में SI मोहम्मद इम्तियाज शहीद, BSF ने कहा- शहादत को सलाम

LoC पर फायरिंग में SI मोहम्मद इम्तियाज शहीद, BSF ने कहा- शहादत को सलाम

बीएसएफ ने एक्स पर लिखा कि सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए, सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने आगे बढ़कर वीरतापूर्वक नेतृत्व किया और पाकिस्तान से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. डीजी बीएसएफ और सभी रैंक उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सीमा पर क्रॉस फायरिंग के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए. रविवार (11 मई) को जम्मू के फ्रंटियर मुख्यालय में पुष्पाजंलि अर्पित की जाएगी. वहीं उनकी शहादत पर बीएसएफ ने एक्स पर लिखा कि हम मोहम्मद इम्तियाज के शहादत को सलाम करते हैं.

दरअसल एक्स हैंडल पर बीएसएफ लिखा कि हम शनिवार को आर एस पुरा क्षेत्र, जिला जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दौरान देश की सेवा में बीएसएफ के बहादुर सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं.

फ्रंटियर मुख्यालय में आज पुष्पांजलि समारोह

बीएसएफ ने बताया कि सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए, सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने आगे बढ़कर वीरतापूर्वक नेतृत्व किया. डीजी बीएसएफ और सभी रैंक उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. रविवार को जम्मू के पलौरा में फ्रंटियर मुख्यालय में पूरे सम्मान के साथ पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा.

आर एस पुरा सेक्टर में हुई घटना

बता दें कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और सात अन्य घायल हो गए. अधिकारियों नेबताया कि यह घटना आर एस पुरा सेक्टर में हुई. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एसआई मोहम्मद इम्तियाज ने वीरतापूर्वक आगे बढ़कर नेतृत्व करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया.

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में इम्तियाज और सात अन्य जवान घायल हो गए. इम्तियाज की मौत हो गई, जबकि अन्य जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीजफायर का उल्लंघन

भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों ने शनिवार शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला किया था. हालांकि इसके बाद भी शनिवार रात पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया.