सीजफायर के बाद JK, पंजाब, राजस्थान में शांति, कहीं पर किसी ड्रोन हमले या फायरिंग की सूचना नहीं

सीजफायर के बाद JK, पंजाब, राजस्थान में शांति, कहीं पर किसी ड्रोन हमले या फायरिंग की सूचना नहीं

संघर्ष के बाद सीजफायर के ऐलान के बाद अब पाकिस्तान की सीमा से जुड़े राज्यों में स्थिति सामान्य होती जा रही है. कहीं से भी रातभर सीमा पार से गोलाबारी या ड्रोन अटैक की कोई खबर नहीं आई. हालांकि सीमा पर खासकर नियंत्रण रेखा पर रातभर असहज स्थिति जरूर रही.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान और PoK के कई ठिकानों पर हमले कर कई आतंकी कैंप को तबाह कर दिया. इसके बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष तेज हो गया. पिछले 3 दिनों में जमकर हमले किए गए. लेकिन अब सीमा पर सीजफायर हो गया है जिसकी वजह से बीती रात अपेक्षाकृत शांति बनी रही. सीमावर्ती राज्यों में शांति फिर से बहाल होती दिख रही है. आज सुबह से सामान्य जनजीवन भी फिर से पटरी पर लौट रहा है.

अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद भारत और पाकिस्तान कल शनिवार शाम को संघर्षविराम करने को राजी हो गए. हालांकि रात होने पर सीमापार से ताबड़तोड़ हमले करने के आरोप लगाए गए, लेकिन सुबह होने तक सब कुछ सामान्य रहा. लोग अपने रूटीन कामों के लिए सड़क पर निकलते देखे गए. जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में हर ओर शांतिपूर्ण स्थिति देखी जा रही है.

पुंछ और राजौरी में भी शांति

अधिकारियों की ओर से बताया गया कि सीमा पर खासकर नियंत्रण रेखा (LoC) पर रातभर असहज तरीके से शांति बनी रही. हमले की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिले रातभर शांत रहे.

पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों श्रीनगर, कुपवाड़ा, उरी, पुंछ, राजौरी, अखनूर और जम्मू में स्थिति सामान्य नजर आई. बीती रात इन इलाकों में गोलीबारी की कोई सूचना सामने नहीं आई. साथ में किसी ड्रोन हमले की जानकारी नहीं है. केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू शहर में भी आज सुबह स्थिति सामान्य दिखी और लोग अपने रूटीन कामों के लिए सड़कों पर दिखाई दिए. अखनूर में भी यही हालात रहा.

पठानकोट और फिरोजपुर में भी स्थिति सामान्य

जम्मू-कश्मीर की तरह पंजाब में भी शांति बनी हुई है. यहां के पठानकोट और फिरोजपुर में भी स्थिति सामान्य हो गई है. इन इलाकों में भी रात के दौरान किसी तरह के ड्रोन हमले या फिर फायरिंग की सूचना नहीं मिली. पाक से सटे अमृतसर में भी स्थिति सामान्य हो गई है.

अमृतसर के डीसी ने आज सुबह कहा, “आज रविवार को भी एक छोटा सायरन बजाया जाएगा. हालांकि इस सायरन का मतलब यह होगा कि हम अपनी सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू कर सकते हैं. आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद.” राजस्थान में भी शांति रही. बाड़मेर जिले में लोग सुबह से ही सड़कों पर दिखाई देने लगे. किसी तरह की सायरन की आवाज भी नहीं सुनाई दी.

पहलगाम हमले के बाद पिछले 3-4 दिनों से सीमा पर खासा तनाव देखा जा रहा था. पहले मॉक ड्रिल और फिर सायरन की आवाजें पाकिस्तान की सीमा से जुड़े राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में हर ओर सुनाई दे रही थी. लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हो रहे थे. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने भारत पर अपने हमले तेज कर दिए. लेकिन अब इन राज्यों में शांति बनती दिख रही है. हालांकि सेना अभी भी मुस्तैद है और सीमापार से किसी भी कार्रवाई के लिए जवाब देने को तैयार है.