मौड बम विस्फोट मामले में हुई आखिरी सुनवाई, मुकदमा निपटाने के दिए आदेश

मौड बम विस्फोट मामले में हुई आखिरी सुनवाई, मुकदमा निपटाने के दिए आदेश

मौड बम विस्फोट मामले में चल रही जांच पर आखिरी फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने मामले की जांच पूरा होने का ऐलान कर दिया है. साथ ही ट्रायल कोर्ट को जल्द से जल्द मुकदमा निपटाने के आदेश भी दे दिए हैं.

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मौड बम विस्फोट मामले में चल रही जांच को लेकर दाखिल याचिका को निरस्त कर दिया है. यह मामला 2018 से हाईकोर्ट में फंसा था. इस मामले में समय-समय पर सुनवाई होती रही है. आज इस पर आखिरी फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने मामले की जांच पूरा होने का ऐलान कर दिया है. साथ ही ट्रायल कोर्ट को जल्द से जल्द मुकदमा निपटाने के आदेश भी दे दिए हैं.

दरअसल, 31 जनवरी 2017 को बठिंडा जिले के मौर में बम धमाका किया गया था, जिसमें सात निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. वहीं, 12 से अधिक लोग घायल भी हो गए थे. इस मामले में याचिकाकर्ताओं ने जांच में देरी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. यह मामला काफी लंबे समय से हाईकोर्ट में फंसा था. विधानसभा चुनाव के समय हुए बम ब्लास्ट से पंजाब दहल उठा था.

आरोपियों की पहचान

पंजाब सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. इन आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है. हाईकोर्ट ने मामले की जांच किसी अन्य एजेंसी को सौंपने की याचिका को भी समय के साथ निराधार करार दिया क्योंकि मुकदमे की कार्यवाही पहले से ही चल रही थी. कोर्ट ने उम्मीद जताई कि ट्रायल कोर्ट इस मामले को जल्द से जल्द निपटाएगा. इस फैसले के साथ सभी याचिकाएँ समाप्त कर दी गईं और सभी संबंधित अपीलें भी खारिज कर दी गईं हैं.

क्या था मामला

विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान 31 जनवरी 2017 को मौड मंडी में बम ब्लास्ट किया गया था. ब्लास्ट मामले के 12 महीने की पुलिस जांच के बाद फरवरी 2018 को 4 गवाह सामने आए थे. गवाह कृष्ण कुमार वासी बजोता, सुनील कुमार वासी नादर, हरप्रीत सिंह हैपी वासी घुकांवाली तथा हरमेल सिंह वासी विजय नगर ने मौड पुलिस के सामने कार की पहचान कर ली थी. इसके बाद तलवंडी साबो कोर्ट में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास गुरदर्शन सिंह के सामने 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज करवाया गया. इसके बाद डेरा सिरसा से जुड़े गुरतेज काला निवासी अलीका, अवतार निवासी मैसीमाजरा, अवतार सिंह निवासी बलदगढ़ को बम ब्लास्ट केस में नामजद कर लिया गया था.