थोड़ी देर में दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश, 100 KM हो सकती है हवा की स्पीड

थोड़ी देर में दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश, 100 KM हो सकती है हवा की स्पीड

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ-साथ 60-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. वहीं बिजली गिरने की संभावना को लेकर भी लोगों को आगाह किया गया है. चेतावनी के अनुसार, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में तेज धूल भरी आंधी चलेगी.

दिल्ली में अगले दो से तीन घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने के अलावा 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

दरअसल आईएमडी ने अगले 2 से 3 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए बताया कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ने वाला है. बारिश के साथ तेज आंधी, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है. साथ ही 60-100 किमी प्रति घंटे से हवाओं के चलने की संभावना भी जताई गई है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

गंभीर तूफान का संकेत

आईएमडी के मुताबिक, नाउकास्ट सिस्टम की रडार इमेजरी में Bow Echo दिखाई दे रहा है. जो गंभीर तूफान का संकेत होता है. मौसम के विशेषज्ञों ने बताया कि यह तूफान पहले की तुलना में थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. लेकिन इसका प्रभाव व्यापक और शक्तिशाली हो सकता है.

अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

इससे पहले मौसम विभाग ने 25 और 26 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, जबकि 27 और 28 मई को हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया था. वहीं 29 मई को भी आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान में ज्यादा उछाल नहीं होगा. आईएमडी के मुताबिक तापमान 37-40 डिग्री के बीच बना रहेगा.

केरल में रेड और ऑरेंज अलर्ट

केरल में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को राज्य के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया.आईएमडी ने कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए रेड अलर्ट तथा राज्य के बाकी 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, रविवार के लिए पांच जिलों में रेड अलर्ट और नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार के लिए केरल के 11 जिलों में रेड अलर्ट और तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

समय से पहले पहुंचा मानसून

इससे पहले, दिन में आईएमडी ने राज्य में मानसून के आगमन की पुष्टि की, जो 2009 के बाद सबसे जल्दी आगमन है.आईएमडी के अनुसार, मानसून सामान्य से आठ दिन पहले आ गया और इससे पहले ऐसा 23 मई 2009 को हुआ था. 1975 के बाद 19 मई 1990 को भी मानसून का जल्दी आगमन हुआ था. शनिवार को केरल में तेज हवाओं और रातभर हुई भारी बारिश के कारण कई पेड़ गिर गए, बिजली के खंभे उखड़ गए, फसलें नष्ट हो गईं और सड़कें जलमग्न हो गईं.पेड़ों के गिरने के कारण राज्य के कई हिस्सों में कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए.