अब नहीं मचेगी भगदड़, आराम से होंगे दर्शन… कर्नाटक में बनने जा रही मंदिर टास्क फोर्स!

अब नहीं मचेगी भगदड़, आराम से होंगे दर्शन… कर्नाटक में बनने जा रही मंदिर टास्क फोर्स!

कर्नाटक प्रशासनिक सुधार आयोग ने मंदिरों में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार को महत्वपूर्ण सिफारिशें की हैं. मंदिर टास्क फोर्स के गठन के संबंध में सुझाव दिए गए हैं. मंदिर टास्क फोर्स क्या है? इससे दुर्घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है? आयोग ने जो कहा, उसका विवरण यहां दिया गया है.

वरिष्ठ विधायक आर.वी. देशपांडे की अध्यक्षता वाले ‘ कर्नाटक प्रशासनिक सुधार आयोग-2’ ने सरकार से आग, भगदड़ और चिकित्सा संकट जैसी संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु मंदिर टास्क फोर्स (टीटीएफ) के गठन की सिफारिश की है. आयोग ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपनी आठवीं अनुशंसा रिपोर्ट सौंपी. मंदिर का कार्यबल श्रद्धालुओं के प्रवाह का बेहतर प्रबंधन कर सकता है और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद कर सकता है. आयोग ने अपनी सिफारिश में कहा कि इससे भगदड़ जैसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.

टास्क फोर्स मंदिर सेवाओं के कुशल प्रबंधन को बढ़ावा देगा. आयोग ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि टिकट काउंटरों, दर्शन कतारों और प्रसाद वितरण के लिए व्यवस्थित कतारें बनी रहें.

मंदिर टास्क फोर्स के कार्य क्या है?

मंदिर टास्क फोर्स सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करेगा, जैसे मंदिरों में प्रवेश बिंदुओं को नियंत्रित करना, बैरिकेड्स लगाना और व्यवधान व भीड़भाड़ से बचने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करना. यह एक व्यापक आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना बनाने के लिए स्थानीय प्राधिकारियों, चिकित्सा सेवाओं और अग्नि सुरक्षा कर्मियों के साथ मिलकर काम करेगा. बड़े आयोजनों के दौरान, मंदिर के अंदर और आसपास अस्थायी चिकित्सा बूथ स्थापित करना और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाना आवश्यक हो सकता है. सिफारिश रिपोर्ट में कहा गया है कि मंदिर टास्क फोर्स इस संबंध में भी काम करेगा.

टास्क फोर्स स्पष्ट संकेत, लाउडस्पीकर और अन्य संचार उपकरणों का उपयोग करके श्रद्धालुओं को कतार प्रणाली, प्रवेश और निकास बिंदु, सुरक्षा प्रोटोकॉल और मंदिर के समय या प्रक्रियाओं में किसी भी बदलाव के बारे में सूचित करेगी. तदनुसार, आयोग ने सिफारिश की है कि हिंदू धार्मिक संस्थाओं और दानों के लिए उचित प्रावधानों में संशोधन किया जा सकता है.