‘चौराहों पर पीकर दिखा दें’… बिहार के मंत्री ने दे दी चेतावनी, कहा- शराबबंदी मजाक नहीं

मद्द निषेध ,उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सादा ने मद्द निषेध विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्धघाटन किया. इस मौके पर मंत्री रत्नेश सादा ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं है, नीतीश कुमार एक विचार हैं.
बिहार के वैशाली के हाजीपुर में मद्द निषेध विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मद्द निषेध ,उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सादा ने किया. इस दौरान मंत्री ने मंच से लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं है, नीतीश कुमार एक विचार हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि शराबबंदी फेल है. हम कहते हैं कि चौक चौराहे, सार्वजनिक स्थलों पर कोई पीकर नाटक करके दिखा दे. फिर देखिए उसका क्या हाल होता है.
मद्द निषेध ,उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सादा ने मद्द निषेध विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्धघाटन किया. इस मौके पर मंत्री रत्नेश सादा ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं है, नीतीश कुमार एक विचार हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कहते है कि शराबबंदी फेल है चौक चौराहे, सार्वजनिक स्थलों पर कोई पीकर नाटक करके दिखा दे, उसका क्या हाल होता है. उन्होंने कहा कि एससी-एसटी और अल्पसंख्यक समाज के युवा, युवतियों के सर्टिफिकेट को दीमक चाट गए थे. सर्टिफिकेट में नॉमिनेशन कराकर नौकरी ली है.
नीतीश के मंत्री ने लालू पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को नौकरी दी है. वहीं मंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नाम लेते हुए कहा कि लालू जी के समय कितने लोग सर्टिफिकेट पर नौकरी किए हैं. मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उपटा पुलटा करो कौन आपको देखने वाला है. कोई देखने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि अति पिछड़े समाज के बेटे हैं नीतीश कुमार. वहीं मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि बहुत से लोग आप लोगों को इधर उधर भटकाएंगे. उनके चक्कर में नहीं आना.
वहीं कार्यकम में विभाग के कई पदाधिकारी, काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे. इस मौके पर कलाकारों द्वारा मंच पर शराबबंदी और शराब पीने से कैसे लोग बर्बाद हो रहे हैं, उससे बचने, शराब की लत से छुटकारा पाने का नाटक किया गया. वहीं कलाकारों द्वारा पेश किए गए नाटक को कार्यक्रम मौजूद सभी लोगों ने सराहना की.
लोगों ने कार्यक्रम को सराहा
बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए विभाग, पुलिस ,जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षित लोग को जागरूक किया जा रहा है. वहीं समय-समय पर विभाग, पुलिस द्वारा जगह-जगह शराब का सेवन नहीं करने, बिक्री नहीं करने के लिए प्रचार प्रसार किया जाता है. वहीं नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. हाजीपुर के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में जीविका दीदी, भैया लोग के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष, युवक और बुजुर्ग शामिल हुए. सभी लोगों ने नाटक की जमकर तारीफ की.