नहीं मिलने वाली गर्मी से राहत, 48 डिग्री पहुंचेगा पारा… दिल्ली-UP-हरियाणा समेत इन राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट

नहीं मिलने वाली गर्मी से राहत, 48 डिग्री पहुंचेगा पारा… दिल्ली-UP-हरियाणा समेत इन राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट

दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों में तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच रहा है. बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में एक हफ्ते तक तापमान में बढ़ोतरी रहेगी. इसके साथ ही बिहार के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तापमान रोज का रोज बढ़ रहा है. दिन में लू (Heatwave) चलने से हर कोई परेशान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बढ़ते तापमान और लू के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि इसी सप्ताह उत्तर भारत के राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

राजधानी दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस सीजन के औसत से तीन डिग्री अधिक है. आईएमडी ने कहा कि भीषण गर्मी और लू के चलते दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही बताया कि गुरुवार को आसमान साफ रहेगा. कुछ स्थानों पर लू चलेगी. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

7 दिनों तक चलेगी भीषण लू

मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले सात दिनों तक भीषण लू चलने का अनुमान जताया है. इन दिनों अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सात दिनों के पूर्वानुमान में, गुरुवार से शनिवार तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. लू के कारण कमजोर लोगों के लिए अत्यधिक देखभाल रखने की सलाह दी गई है. दिन में घर से बाहर निकलने से पहले शरीर को पूरी तरह से ढक कर निकलने की सलाह दी गई है.

बिहार के इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

इन दिनों बिहार के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली हुई है. बिहार के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. साथ ही कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के नालंदा, बक्सर, पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज और जहानाबाद समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है.

महाराष्ट्र-गुजरात में भी बरस रही आग

मौसम विभाग के मुताबिक, 25 मई (शनिवार) तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है. इसके साथ ही शनिवार तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भी लू चलने का अलर्ट है. महाराष्ट्र के कई जिलों में 24 मई (शुक्रवार) तक लू चलने का अनुमान जताया गया है. साथ ही महाराष्ट्र के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर रहने की संभावना जताई गई है.