आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी सांसद डीवी सदानंद गौड़ा ने की राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का एक और भाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मणिपुर में दो मैतेई छात्रों के अपहरण मामले में दो लोग गिरफ्तार किया. दिल्ली में नहीं थम रहा प्रदूषण, आनंद विहार में 999 दर्ज किया गया AQI. ऐतिहासिक मुकाबले में जीता ऑस्ट्रेलिया, मैक्सवेल ने इस वर्ल्डकप का पहला दोहरा […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
बीजेपी सांसद डीवी सदानंद गौड़ा ने की राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा
बीजेपी सांसद और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है. आज हासन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वह आने वाले दिनों में कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे.
-
आर्थिक गतिविधियों के कारण बढ़ा अक्टूबर में GST संग्रह: सीबीआईसी चेयरमैन
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन संजय अग्रवाल ने कहा कि अक्टूबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में वृद्धि आर्थिक गतिविधियों की वजह से है, न कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को कारण बताओ नोटिस के कारण. पिछले महीने जीएसटी संग्रह में अबतक की दूसरी सबसे अधिक वृद्धि हुई है. माल एवं सेवा कर राजस्व अक्टूबर में 13.4 प्रतिशत बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा है.
-
हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, पेंशन भी बढ़ाई- कमलनाथ
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा है कि मेरी पहली किस्त में छिंदवाड़ा के 75,000 किसानों का कर्ज माफ किया गया. पूरे मध्य प्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया. शिवराज सिंह जितना चाहें झूठ बोल लें लेकिन 27 लाख किसान मेरे गवाह हैं. हमने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी. मैंने 1000 गौशालाएं बनाईं तो क्या पाप किया? अगर मैंने पेंशन बढ़ा दी तो इसमें मेरी क्या गलती थी?
-
हैदराबादः नीता अंबानी ने पहले स्टैंडअलोन स्वेदश स्टोर को किया लॉन्च
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने हैदराबाद में अलकजार मॉल में पहले स्टैंडअलोन स्वदेश स्टोर को लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों से मुलाकात की. अतिथियों में टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर, बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु व अन्य लोग उपस्थित रहे.
-
महाराष्ट्र सरकार 1601 करोड़ रुपये में एयर इंडिया के भवन का करेगी अधिग्रहण
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित एयर इंडिया की चर्चित इमारत का अधिग्रहण 1,601 करोड़ रुपये में करने का फैसला किया है. यह फैसला मुंबई में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई बैठक में लगभग 250 करोड़ रुपये की प्राप्त नहीं हुई आय और संपत्ति पर ब्याज को माफ करने का भी फैसला किया गया.
-
पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आडवाणी जी के आवास पर गया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
-
प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश करवा सकती है दिल्ली सरकार
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश की संभावना को लेकर आज IIT कानपुर की टीम के साथ एक बैठक हुई. आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कल वे सरकार को एक विस्तृत प्रस्ताव भेजेंगे. अगर कल हमें उनका प्रस्ताव मिलता है, तो हम इसे सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेंगे.
-
छत्तीसगढ़: आतंकी संगठन ISIS का सदस्य दुर्ग से गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ पुलिस और उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के संयुक्त दल ने दुर्ग जिले में आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्मृति नगर से पुलिस ने वजीहउद्दीन को गिरफ्तार किया.
-
मुंबई में महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ FIR दर्ज
मुंबई पुलिस ने सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, 2019 के बाद से पीड़ितों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लीकेशंस के जरिए से लगभग 15000 करोड़ रुपए गंवा दिए हैं. आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 120 (बी) और आईटी एक्ट की धारा 66 (सी), 66 (एफ) के तहत एफआईआर दर्ज की गई.
-
अकबरुद्दीन ओवैसी ने दाखिल किया अपना नामांकन
एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को चंद्रयानगुट्टा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी पहुंचे थे.
-
दिल्लीः जानें दिवाली पर कितने बजे शुरू होगी मेट्रो
दिवाली पर आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा 12 नवंबर 2023 को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू होगी. इस रविवार को सभी लाइनों/खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 06:00 बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4:45 बजे से शुरू होंगी. ये जानकारी DMRC ने दी.
-
कांग्रेस नेताओं ने एक परिवार के सामने किसी को महत्व नहीं दिया- पीएम मोदी
मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वोट के लिए दलितों-पिछड़ों की बातें करने वाले कांग्रेस के नेताओं ने एक परिवार के सामने किसी को महत्व नहीं दिया. इनके घोषणा पत्र में भी परिवारवाद छाया हुआ है.
-
लिख लीजिए, इस बार छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज होगा माफ- राहुल गांधी
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने पिछले चुनाव में कहा था कि किसानों का कर्ज माफ होगा. लिख लीजिए, इस बार माफ होगा. पिछली बार हमने कहा था 'बिजली बिल हाफ' इस बार 200 यूनिट तक बिजली की खपत पर बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि छत्तीसगढ़ के 40 लाख परिवारों को बिजली के लिए एक पैसा भी नहीं देना होगा. यह भारत का पहला राज्य होगा जहां शिक्षा केजी से पीजी तक मुफ्त होगी.
-
महादेव ऐप में प्रधानमंत्री की क्या संलिप्तता है उन्हें बताना चाहिए: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि महादेव ऐप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्या संलिप्तता है उन्हें बताना चाहिए क्योंकि महादेव ऐप बंद नहीं हुआ है. भाजपा की क्या संलिप्तता है? प्रधानमंत्री क्यों इसे संरक्षण दे रहे हैं?
-
नीतीश कुमार को अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के बयान पर कहा है कि नीतीश कुमार को अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए. नीतीश ने दुनिया में देश की बेइज्जती कराई है. विधानसभा में माताओं-बहनों का अपमान हुआ है. इंडिया गठबंधन के नेता चुप क्यों हैं?
-
दिल्ली में ऐप बेस्ड बाहर की टैक्सियों पर रोक
दिल्ली में ऐप आधारित दिल्ली से बाहर की रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों पर रोक लगा दी गई है. एक स्टडी है कि दिल्ली के प्रदूषण में 31% ही दिल्ली की भागीदारी है और उसमें 30-35% वाहनों के प्रदूषण की भागीदारी है.
-
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही ऑड-ईवन पर फैसला लेंगे: गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि ऑड-ईवन को लेकर 2 स्टडी की हैं. दोनो की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेंगे. दिल्ली में 13 से 20 नवंबर के बीच ऑड-ईवन लागू करने को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही ऑड-ईवन पर फैसला लेंगे.
-
दिल्ली में 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी
दिल्ली में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई हैं.
-
प्रदूषण पर दिल्ली सरकार की हाई लेवल बैठक जारी
प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार की हाई लेवल बैठक चल रही है. बैठक के बाद दिल्ली सरकार 13 से 20 नवंबर के बीच लागू होने वाले ऑड-ईवन पर नियम जारी कर सकती है.
-
सुशील मोदी ने कहा- नीतीश के बयान से बिहार शर्मसार, इतनी हिम्मत कैसे हुई?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा है कि भले ही उन्होंने माफी मांग ली है लेकिन पूरा बिहार शर्मसार हुआ है. उन्हें इस तरह का बयान देने की हिम्मत कैसे हुई?. केवल माफी मांगने से काम नहीं चलेगा उन्हें सभी महिलाओं के सामने हाथ जोड़कर ये कहना चाहिए कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है और आगे ऐसी कभी भी गलती नहीं करेंगे.
-
मानव तस्करी: कई राज्यों में NIA की रेड, जम्मू से एक को हिरासत में लिया
मानव तस्करी से जुड़े मामले में देश के अलग-अलग राज्यों में एनआईए की छापेमारी चल रही है. जम्मू में NIA ने एक शख्स को हिरासत में लिया है.
-
मेरी बात गलत लगी तो माफी मांगता हूं: नीतीश कुमार
बिहार विधानसभा में दिए अपने बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मैंने तो महिलाओं की शिक्षा की बात की. मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. अगर किसी को मेरी कोई बात गलत लगी तो मै माफी मांगता हूं. मैं अपनी बात वापस लेता हूं.
-
नीतीश कुमार से डर लग रहा, विधानसभा में नहीं जाऊंगी: बीजेपी विधायक
बिहार बीजेपी विधायक गायत्री देवी ने कहा है कि बिहार विधानसभा में जाने से महिला विधायकों को डर लग रहा है. बिहार विधानसभा और परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डर लग रहा है. गायत्री देवी ने कहा कि वह आज सदन के अंदर नहीं जाएगी उन्हें मुख्यमंत्री के सामने सदन के अंदर जाने से डर लग रहा है.
-
नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से की पूछताछ
नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से पूछताछ की है. कल रात करीब 5 घंटे तक एल्विश से पूछताछ की है. आज भी पूछताछ होगी.
-
दिल्ली प्रदूषण: आज हाई लेवल बैठक करेंगे गोपाल राय, मंत्री और अधिकारी रहेंगे मौजूद
प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो भी निर्देश दिए हैं, उनका कैसे पालन किया जाए, इसे लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज दोपहर 12 बजे सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, रेवेन्यू मंत्री आतिशी और संबंधित विभागों के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल रहेंगे.
-
कर्नाटक: मांड्या के पांडवपुरा में नहर में गिरी कार, 5 की मौत
कर्नाटक के मांड्या के पांडवपुरा जिले के पास नहर में एक कार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है.
-
पंजाब: 24 घंटे में पराली जलाने के 1515 मामले सामने आए
पंजाब में पराली जलाने का आंकड़ा बढ़कर 20,978 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 1515 मामले सामने आए हैं. पिछले 10 दिनों में ही पंजाब में पराली जलाने के 16,500 से अधिक मामले सामने आए हैं.
-
पीएम मोदी की मध्य प्रदेश में आज 3 रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज मध्य प्रदेश में 3 चुनावी रैलियां हैं. वो दमोह, गुना और मुरैना में रैली करेंगे.
-
आज सुबह टोक्यो पहुंचे विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट किया, "आज सुबह टोक्यो पहुंचे. भारतीय समुदाय के साथ बातचीत सहित मेरी व्यस्तताओं की प्रतीक्षा है. भारत और जापान प्राचीन ऐतिहासिक संबंधों और साझा मूल्यों पर आधारित एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को महत्व देते हैं.
MoS MEA V Muraleedharan tweets, "Reached Tokyo this morning. Look forward to my engagements including interaction with the Indian community. India and Japan cherish a Special Strategic and Global Partnership rooted in ancient historical ties and shared values." pic.twitter.com/RllOZUN7O6
— ANI (@ANI) November 8, 2023
-
इजराइली बलों का गाजा पर दोबारा कब्जा करना अच्छा नहीं: US
इजराइली बलों द्वारा गाजा पर दोबारा कब्जा करना अच्छा नहीं है'': व्हाइट हाउस
"Reoccupation of Gaza by Israeli forces is not good": White House
Read @ANI Story | https://t.co/LdXMIJCkl9#Gaza #Israel #WhiteHouse #JohnKirby #BenjaminNetanyahu #JoeBiden pic.twitter.com/fcdsXumDU6
— ANI Digital (@ani_digital) November 8, 2023
-
मतदाताओं पर पूरा भरोसा: कांग्रेस नेता कमल नाथ
"मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वे कायम रखेंगे...": कांग्रेस नेता कमल नाथ.
"Have complete faith in voters that they will keep...": Congress leader Kamal Nath
Read @ANI Story | https://t.co/pM84Qj0ozG#KamalNath #MadhyaPradeshElection2023 #Congress pic.twitter.com/c4oFbfWc3l
— ANI Digital (@ani_digital) November 7, 2023
-
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने दिया इस्तीफा
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने अप्रत्याशित रूप से इस्तीफा दे दिया.
Portugal Prime Minister Antonio Costa resigns unexpectedly
Read @ANI Story | https://t.co/U8qMWUPyNr#Portugal #AntonioCosta #Resign pic.twitter.com/gNN0HvYrpe
— ANI Digital (@ani_digital) November 7, 2023
-
पंजाब के रूपनगर में 3.2 तीव्रता का भूकंप
पंजाब के रूपनगर में आज सुबह 01:13 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र
An Earthquake of Magnitude 3.2 strikes Rupnagar, Punjab at 01:13 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/Yim8zSsGy6
— ANI (@ANI) November 7, 2023
-
हमारे परिवार को मिली जान से मारने की धमकी: कांता अंडोत्रा
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के प्रमुख चौधरी लाल सिंह की पत्नी कांता अंडोत्रा ने कहा कि उन्हें (ईडी द्वारा) परेशान किया जा रहा है. वे उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. ट्रस्ट से कहीं भी जुड़ा नहीं है. मैं ट्रस्ट का अध्यक्ष हूं लेकिन फिर भी, वे उसे बदनाम करने और परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं. वह निर्दोष है. उसकी जमानत खारिज कर दी गई है. हर किसी को जमानत के लिए आवेदन करने का अधिकार है. अगर कोर्ट भी हमारी बात नहीं सुनेगा तो हम कहां जाएंगे.
#WATCH | J&K: Former Jammu and Kashmir minister and Dogra Swabhiman Sangathan Party chief Choudhary Lal Singh's wife Kanta Andotra said, "... He is being harassed (by ED). They are trying to defame him. Our family is receiving death threats. He is nowhere associated with the pic.twitter.com/9acIfzt7aG
— ANI (@ANI) November 7, 2023
-
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के काफिले को दिखाए काले झंडे
पश्चिम मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के काफिले को काले झंडे दिखाए गए.
#WATCH | West Medinipur: Black flags shown to the cavalcade of West Bengal Governor CV Ananda Bose pic.twitter.com/NztTe1MRwf
— ANI (@ANI) November 7, 2023
-
कपास के गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी इलाके में एक कपास के गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. आग से बचने के प्रयास जारी. ठाणे नगर निगम
Thane, Maharashtra: Two people died after a fire broke out at a cotton warehouse in Bhiwandi area. Efforts to dodge the fire are underway: Thane Municipal Corporation
— ANI (@ANI) November 7, 2023
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का एक और भाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मणिपुर में दो मैतेई छात्रों के अपहरण मामले में दो लोग गिरफ्तार किया. दिल्ली में नहीं थम रहा प्रदूषण, आनंद विहार में 999 दर्ज किया गया AQI. ऐतिहासिक मुकाबले में जीता ऑस्ट्रेलिया, मैक्सवेल ने इस वर्ल्डकप का पहला दोहरा शतक जड़ा. DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने कहा कि बिहार के CM नीतीश की अपमानजनक भाषा की कड़ी निंदा करती हूं. पाकिस्तान के पंजाब में प्रदूषण के मद्देनजर चार दिनों की छुट्टी घोषित की गई. राष्ट्रीय महिला आयोग ने नीतीश कुमार के बयान की निंदा की. महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी इलाके में एक कपास के गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. आग से बचने के प्रयास जारी. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Nov 08,2023 12:00 AM