UP: गहनों की लालच में नौकर बना हत्यारा, बुजुर्ग मालकिन का हॉकी से पीट-पीटकर किया मर्डर, कैसे पकड़ा गया कातिल?

मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में 84 वर्षीय महिला की हॉकी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी सचिन सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है. सचिन ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने महिला के गहने लूटने के लिए हत्या की योजना बनाई थी.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के राम गंगा विहार में एक महिला की हॉकी से पीट-पीटकर हत्याकर दी गई. पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले हत्या आरोपी सचिन सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सचिन ने पूछताछ के दौरान हत्याकांड से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सचिन ने कहा कि उसने मालकिन के गहने लूटने के लिए हत्या का प्लान बनाया था.
मुरादाबाद पुलिस के अनुसार प्रमोद रस्तोगी 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बेटे दयाशंकर रस्तोगी के साथ रहती थी. घर में काम करने वाले नौकर सचिन सक्सेना ने महिला के सोने के आभूषण लूटने के लिए साजिश रची थी. सचिन सक्सेना बीते 4 वर्ष से मृतक के परिवार में रहकर घर के तमाम काम करता था. मृतक महिला के आभूषण देखकर सचिन सक्सेना की आंखों में लालच आ गया था. आरोपी नौकर ने महिला के आभूषण लूटने के लिए सोची समझी साजिश को रचते हुए हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.
लूट की नियत से की थी हत्या
सिविल लाइंस थाना इलाके में हुई हत्या का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 8 मई को जिस बुर्जुग महिला की हत्या हुई थी. हत्या करने के बाद आरोपी नौकर कुछ सामान लूट कर फरार हो गया था. बुजुर्ग मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. हत्या आरोपी नौकर को गिरफ्तार करने के लिए कई टीम में लगी हुई थी.
हत्या के दिन भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था. पुलिस के तमाम अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ की थी. हत्या का खुलासा करने के लिए कई टीम में लगाई गई थीं. वहीं इस मामले में पुलिस को गुरुवार में सफलता मिली है. हत्या आरोपी जो सचिन सक्सेना को सोनपुर के पास से मुरादाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
घर में अकेली थी महिला
आरोपी ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए हत्या की थी. मृतक महिला के पास एक चैन और कुछ अंगूठियां थीं. आरोपी लंबे समय से यह चाह रहा था किसी भी तरीके से मौका पाकर सामान को लूट ले. इसके लिए आरोपी काफी समय से प्लानिंग कर रह था. 8 मई को बुजुर्ग महिला घर पर अकेली थी जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने घटना के अंजाम दिया.