बिहार पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त विवेक जोशी, विधानसभा चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा

चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी आज मोतिहारी पहुंचेंगे और 17 मई की सुबह कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम और वीवी पैट गोदाम का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वो बेतिया के लिए निकल जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त का दौरा कई मायने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा को लेकर भारत सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) डॉ. विवेक जोशी चार दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं. इस दौरान वह बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. चुनाव आयुक्त राज्य के सभी जिलों के डीएम, एसएसपी, आईजी, डीआईजी के साथ बैठक करेंगे.
साथ ही मोतिहारी और बेतिया जाकर EVM के फस्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में पारदर्शिता, सुरक्षा, मतदान केंद्रों की स्थिति का जायजा लेंगे.
आज मोतिहारी जाएंगे CEC
जानकारी के अनुसार चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी आज मोतिहारी पहुंचेंगे और 17 मई की सुबह कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम और वीवी पैट गोदाम का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वो बेतिया के लिए निकल जाएंगे. चुनाव आयुक्त भारत सरकार का दौरा कई मायने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
पूर्वी चंपारण संवेदनशील
बता दें कि लोकसभा चुनाव में पूर्वी चंपारण जिला के डीएम सौरभ जोरवाल बेहतर कार्य और चुनाव संचालन में राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आकर सम्मानित हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव की नजरिए से बिहार में पूर्वी चंपारण पटना के बाद दूसरा जिला है, जहां 12 विधानसभा क्षेत्र है. नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण पूर्वी चंपारण की संवेदनशीलता हर मायने में बनी रहती है.
विवेक जोशी देंगे दिशा निर्देश
जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि पूर्वी चंपारण में 12 विधानसभा है और करीब 36 लाख वोटर हैं. चुनाव के लिए करीब 3511 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें सर्वाधिक मतदान केंद्र पीपरा में करीब 358 है. अधिक वोटर और विधानसभा वाले पूर्वी चंपारण में तैयारी की समीक्षा कैसी है और आगे कैसे करना है, इस पर भी मुख्य चुनाव आयुक्त विवेक जोशी दिशा निर्देश दे सकते हैं.