कानपुर: बजट बैठक में बवाल! सभासद ने बाबू को मारी बोतल, कहा- चीर डालूंगा

कानपुर में बिल्हौर नगर पालिका में बुलाई गई बजट बैठक में जमकर हंगामा हुआ. बैठक के दौरान वार्ड नंबर-1 के सभासद ने सारी हदें पार कर दीं. उन्होंने नगर पालिका के बाबू जितेंद्र सिंह को बोतल मार दी. इतना ही नहीं वह टेबल पर चढ़कर मारपीट की धमकी देने लगे और कहा-चीर डालूंगा.
यूपी के कानपुर जिले के बिल्हौर नगर पालिका में बुधवार को बजट को लेकर बुलाई गई. इस बैठक में जमकर हंगामा हुआ. चेयरमैन इकलाख खां और कार्यपालक अधिकारी (ईओ) अंजनी मिश्रा की अध्क्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक के दौरान वार्ड नंबर-1 के सभासद अतुल तिवारी ने हदें पार कर दीं. उन्होंने नगर पालिका के बाबू जितेंद्र सिंह को बोतल मार दी. इतना ही नहीं वह टेबल पर चढ़कर मारपीट की धमकी देने लगे और कहा-चीर डालूंगा.
दरअसल, इस बजट बैठक में सभासद अतुल के वरिष्ठ लिपिक जितेंद्र सिंह से पथ प्रकाश क्रय सामग्री, प्रकाशन और टेलीफोन ऑफिस के खर्चों का विस्तृत लेखा-जोखा मांगने पर हंगामा शुरू हुआ. हंगामे के बाद बैठक का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया. सभासदों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हो हुआ, लेकिन हंगामे के दौरान कार्यपालक अधिकारी अंजनी मिश्रा ने पुलिस को बुला लिया.
पूरे घटनाक्रम का वीडियो हुआ वायरल
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ तौर पर धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और धमकी दी जा रही है. वीडियो में सभासद की आक्रामकता और प्रशासनिक व्यवस्था की कमजोरी भी उजागर होती है.
ईओ अंजनी मिश्रा ने क्या बताया
नगर पालिका प्रशासन इस घटना को लेकर जांच की बात कह रहा है. ईओ अंजनी मिश्रा ने मीडिया को बताया कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों और अन्य सभासदों ने भी इस व्यवहार की निंदा की है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या दोषी सभासद के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होती है.