आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के करनाल में करेंगे रैली

शराब घोटाला मामले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED के समक्ष पेशी है. उनकी पेशी को लेकर राजधानी में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. इस मामले में ईडी पहली बार केजरीवाल से पूछताछ करेगी. इससे पहले सीबीआई ने केजरीवाल से इस मामले में करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी. […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के करनाल में करेंगे रैली
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. वह करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके लिए करनाल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर भी शिरकत करेंगे. सम्मेलन में करीब 40 से 50 हजार विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को बुलाया गया है.
-
58 साल के हुए शाहरुख खान, ‘मन्नत’ के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी एक झलक पाने के लिए उनके आवास ‘मन्नत’ के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं. इस दौरान उन्होंने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
#WATCH | Mumbai: Actor Shah Rukh Khan waves at the fans who gathered outside his residence ‘Mannat’ in large numbers to catch a glimpse of him, on Shah Rukh Khan’s 58th birthday.#ShahRukhKhan pic.twitter.com/gjE99qa0ZX
— ANI (@ANI) November 1, 2023
-
हम अमेरिकी नागरिकों को गाजा से बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध- जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि हम गाजा से अमेरिकी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि कई अमेरिका नागरिक रफाह क्रॉसिंग के रास्ते गाजा से मिस्र में प्रवेश किए हैं. हम आगे भी इस काम को जारी रखेंगे.
-
गाजा: विदेशी नागरिकों के लिए पहली बार खुली रफाह क्रॉसिंग
इजराइल हमास जंग के शुरू होने के बाद पहली बार रफाह क्रॉसिंग विदेशी नागरिकों के लिए खुली है. इस क्रॉसिंग के रास्ते लोगों को गाजा से मिस्र जाने की इजाजत दी गई है.
-
जंग के बीच जॉर्डन ने इजराइल से संबंध तोड़ा! राजदूत को वापस बुलाया
इजराइल-हमास जंग के बीच जॉर्डन ने इजराइल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि जब इजराइल गाजा में बमबारी रोक रोक देगा उसके बाद ही हमारे राजदूत तेल अवीव लौटेंगे.
-
मराठा आरक्षण: आज मनोज जरांगे से मिलेगा सीएम का शिष्टमंडल
मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र अब सुलगने लगा है. कहीं नेताओं के घर में आगजनी की जा रही है तो कहीं आरक्षण की मांग पर युवक जान दे रहे हैं. आज सीएम का एक शिष्ट मंडल मनोज जरांगे पाटिल से मिलने सराटी गांव भी पहुंचने वाला है. जो मराठा आंदोलन के मसले पर जरांगे से बातचीत करेगा. बता दें कि जरांगे पिछले करीब एक हफ्ते से भूख हड़ताल पर हैं.
-
'कैश फॉर क्वेरी' मामला: आज लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होंगी महुआ
'कैश फॉर क्वेरी' मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा आज लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होंगी. सुबह 11 बजे उन्हें समिति के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है. संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा से पूछताछ होनी है.
-
दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज ईडी के सामने पेश होंगे केजरीवाल
दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ED के समक्ष पेश होंगे. इस मामले में ईडी पहली बार केजरीवाल से पूछताछ करेगी. इससे पहले सीबीआई ने केजरीवाल से इस मामले में करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी.
शराब घोटाला मामले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED के समक्ष पेशी है. उनकी पेशी को लेकर राजधानी में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. इस मामले में ईडी पहली बार केजरीवाल से पूछताछ करेगी. इससे पहले सीबीआई ने केजरीवाल से इस मामले में करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह इसी मामले में जेल में हैं. उधर, 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा आज लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होंगी. सुबह 11 बजे उन्हें समिति के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है. संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा से पूछताछ होनी है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Nov 02,2023 12:11 AM