आज की ताजा खबर: मुंबई के गोमती भवन बिल्डिंग में आग लगने से दो लोगों की मौत

गाजा में मरने वालों की संख्या 15,200 से अधिक, जिनमें से दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. MP कांग्रेस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, शिकायत की स्थिति में उम्मीदवार कॉल कर सकेंगे. सात कश्मीरी छात्रों पर लगा UAPA चार्ज हटाया गया. समाजवादी पार्टी 41 मजदूरों को निकालने वाले रैट माइनर्स को 1-1 लाख की आर्थिक […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
मुंबई के गोमती भवन बिल्डिंग में आग लगने से दो लोगों की मौत
महाराष्ट्र: मुंबई के गिरगांव चौपाटी में गोमती भवन बिल्डिंग में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई: बीएमसी
#UPDATE | Maharashtra: Two people died in a fire that broke out at the Gomti Bhawan Building in Mumbai’s Girgaon Chowpatty: BMC
— ANI (@ANI) December 2, 2023
-
मुंबई के गिरगांव चौपाटी में गोमती भवन बिल्डिंग में लगी भीषण आग
महाराष्ट्र: मुंबई के गिरगांव चौपाटी में गोमती भवन बिल्डिंग में आग लग गई। आग बुझाने का काम जारी है.
#WATCH | Maharashtra: Fire broke out at Gomti Bhawan Building in Mumbai’s Girgaon Chowpatty. Firefighting operations are underway. pic.twitter.com/jZHbCxkNUF
— ANI (@ANI) December 2, 2023
-
रेतीबंदर क्रीक में 62 साल के व्यक्ति का शव मिला
ठाणे के कलवा इलाके में खारेगांव टोल नाका के पास मुंबई-नासिक फ्लाईओवर के नीचे रेतीबंदर क्रीक में 62 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. नारपोली पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा: ठाणे नगर निगम
The body of a 62-year-old unidentified man was found in Retibandar Creek under the Mumbai-Nashik flyover, near Kharegaon toll naka in Kalwa area of Thane. Narpoli police officers reached the spot, took out the body and sent it for post-mortem: Thane Municipal Corporation pic.twitter.com/U5wV9WxDpJ
— ANI (@ANI) December 2, 2023
-
मिजोरम में मतगणना की सभी तैयारियां हो चुकी हैं- कमिश्नर
मिजोरम में मतगणना की तैयारियों पर आइजोल कमिश्नर नाज़ुक कुमार ने कहा कि मतगणना सोमवार 4 दिसंबर को होगी, मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी और हमारी सभी तैयारियां हो चुकी हैं क्योंकि हम रविवार के लिए तैयार थे. चुनाव आयोग से हमारे पास 12 पर्यवेक्षक आए हैं, उन सभी ने हमारी तैयारियों का निरीक्षण किया.
-
चार दिसंबर को महाराष्ट्र की यात्रा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार दिसंबर को महाराष्ट्र की अपनी यात्रा के दौरान सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वह सिंधुदुर्ग में नौसेना दिवस 2023 समारोह के मौके पर एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे और तारकरली समुद्र तट से भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों द्वारा अभियानगत प्रदर्शन देखेंगे. हर साल चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है.
गाजा में मरने वालों की संख्या 15,200 से अधिक, जिनमें से दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. MP कांग्रेस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, शिकायत की स्थिति में उम्मीदवार कॉल कर सकेंगे. सात कश्मीरी छात्रों पर लगा UAPA चार्ज हटाया गया. समाजवादी पार्टी 41 मजदूरों को निकालने वाले रैट माइनर्स को 1-1 लाख की आर्थिक मदद देगी. फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, सूनामी की चेतावनी जारी. गुजरात सिरप कांड के तीन आरोपियों को 10 दिन की रिमांड पर भेजा गया. पाकिस्तान के गिलगिट-बाल्टिस्तान में आतंकी हमले की खबर है. गिलटिस से 15 किलोमीटर दूर एक यात्री बस पर आतंकियों ने हमला किया है, जिसमें 8 लोगों की मौत हुई है जबकि 26 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Dec 03,2023 12:01 AM