मल्लिकार्जुन खरगे के राजनीतिक जीवन के 50 साल पूरे, आज सोनिया गांधी लॉन्च करेंगी बुक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के राजनीतिक जीवन के 50 साल पूरे होने के अवसर पर उन पर लिखी पुस्तक 'मल्लिकार्जुन खरगे: पॉलिटिकल एंगेजमेंट विद कम्पैशन, जस्टिस एंड इनक्लूसिव डेवलपमेंट'का लोकार्पण बुधवार की शाम को सोनिया गांधी करेंगी. इस पुस्तक में सोनिया गांधी से लेकर रामनाथ कोविंद, मनमोहन सिंह, एम वेंकैया नायडू, राहुल गांधी, शरद पवार सहित कई हस्तियों ने लेख लिखा है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने की पहली वार्षिकी और उनके राजनीतिक जीवन के 50 साल पूरे होने के अवसर पर सोनिया गांधी उन पर लिखे पुस्तक लॉन्च करेंगी. सोनिया गांधी बुधवार की शाम पांच बजे पुस्तक का लोकार्पण करेंगी. सोनिया गांधी से लेकर रामनाथ कोविंद, मनमोहन सिंह, एम वेंकैया नायडू, राहुल गांधी, शरद पवार सहित कई लोगों ने ‘मल्लिकार्जुन खरगे: पॉलिटिकल एंगेजमेंट विद कम्पैशन, जस्टिस एंड इनक्लूसिव डेवलपमेंट’ नामक पुस्तक में लेख लिखे हैं. इनके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सुदीप बंद्योपाध्याय, एसएम कृष्णा, डीके शिवकुमार, पी चिदंबरम, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला के साथ-साथ कर्नाटक के पूर्व डीजीपी डीवी गुरुप्रसाद सहित कई नौकरशाह भी ‘बहुभाषी’ खरगे के प्रशासनिक कौशल, एक राष्ट्रीय नेता और उनकी राजनीति के बारे में खुलकर लिखा है. पुस्तक में ज्योतिरादित्य सिंधिया, शशि थरूर सहित कई विशिष्ट हस्तियों के लेख हैं.
पुस्तक में खरगे ने दलित सीएम के वादे को ‘तोड़ने’ पर के.चंद्रशेखर राव से सवाल किया, जबकि खरगे ने सोनिया गांधी के “सबसे कमजोर और कमजोर लोगों को सशक्त बनाने” के प्रयासों पर जोर दिया. वहीं, लिखा है कि राहुल गांधी ने “संगठन को अपने व्यक्तिगत हित से ऊपर रखने” की “दुर्लभ गुण पर प्रकाश डाला, जिसने “कई लोगों को अच्छी लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया.”
शशि थरूर, जिन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव में खरगे के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, लिखते हैं, जिसकी कई लोग पुष्टि करते हैं, अधिकांश राष्ट्रीय नेता दिल्ली-केंद्रित होते हैं, और देश के बारे में अपने दृष्टिकोण को दिल्ली द्वारा प्रदान किए जाने वाले लेंस तक ही सीमित रखते हैं, लेकिन कर्नाटक के उत्तरी क्षेत्रों में खरगे के जबरदस्त स्थानीय अनुभव ने केंद्र को अद्वितीय और महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान की.
खरगे को गरीब और मजदूर समर्थक बताया
CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi will launch a book in honour of Congress President Shri Mallikarjun Kharge’s 50 years in electoral politics at Jawahar Bhawan, New Delhi.
Stay tuned to our social media handles for live updates.