आज की ताजा खबर: पश्चिम बंगाल: TMC नेता शाहजहां शेख के घर पहुंची ED

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में लखनऊ में भड़काऊ गाना बजा था. आयोजक सहित 3 के खिलाफ FIR दर्ज. मेरे राजनीतिक-वैचारिक गुरु कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न बहुत पहले मिलना चाहिए था, लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अयोध्या में आने वाले सभी गाड़ियों पर लगी रोक. असम में […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
पश्चिम बंगाल: TMC नेता शाहजहां शेख के घर पहुंची ED
पश्चिम बंगाल के संदेशखली में ईडी टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पहुंची है. ईडी की टीम के साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बल भी है. हाल में जब ईडी की टीम पर हमला हुआ था, उसमें शाहजहां शेख मुख्य आरोपी है.
-
प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन भी राम लला के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन, श्री राम लला के दर्शन के लिए रामपथ पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: On the second day after the Pran Pratishtha, devotees gather in huge numbers at Rampath to have darshan of Shri Ram Lalla pic.twitter.com/JASRLykuWE
— ANI (@ANI) January 24, 2024
-
2014 के बाद मूक नायकों को मिली पहचान: हरिवंश एन सिंह
दिल्ली: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश एन सिंह का कहना है, ''2014 के बाद उन मूक नायकों को पहचान मिलनी शुरू हुई है, जिन्हें दिल्ली के संभ्रांत या 'खान मार्केट' वर्ग से नहीं माना जाता है. जिन लोगों ने अपने आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को (पहले) मान्यता नहीं दी जाती थी. केवल उन लोगों को पुरस्कार दिया जाता था जो सरकार में शीर्ष नेतृत्व के करीबी थे. 2014 के बाद, हर साल केवल ऐसे लोगों को सम्मानित किया जा रहा है जो अपने बलिदान के माध्यम से प्रतीक बन गए. कर्पूरी जी भी उसी श्रेणी में आते हैं.
#WATCH | Delhi: On Karpoori Thakur being awarded the Bharat Ratna, Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh N Singh says, "After 2014, those silent heroes have started recognition who are considered to not be from Delhi's elite or 'Khan Market' class. People who spent their lives in pic.twitter.com/u5GE1SurkB
— ANI (@ANI) January 24, 2024
-
राहुल गांधी से जुड़े मामले पर दिल्ली HC में आज सुनवाई
राहुल गांधी से जुड़े मामले पर दिल्ली उच्च न्यायालय में आज सुनवाई होगी. रेप पीड़िता की पहचान सार्वजनिक की थी.
-
14 लोगों की मौत का आरोपी गिरफ्तार
वडोदरा नाव पलटने की घटना, वडोदरा पुलिस ने नाव पलटने की घटना में 12 बच्चों सहित 14 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार कोटिया प्रोजेक्ट्स के ठेकेदार और मुख्य आरोपियों में से एक विनीत कोटिया को गिरफ्तार कर लिया है.
#WATCH | Vadodara boat capsize incident | Vadodara Police has arrested Vineet Kotia, Kotia Projects contractor and one of the main accused responsible for the death of 14 people including 12 children in the boat capsize incident. (23.01) pic.twitter.com/BcIinGHaoF
— ANI (@ANI) January 23, 2024
-
ईरान समर्थक सशस्त्र समूहों के खिलाफ हवाई बमबारी
इराक में ईरान समर्थक सशस्त्र समूहों के खिलाफ हवाई बमबारी की गई: सुरक्षा सूत्र
-
ममता बनर्जी की दया पर नहीं लड़ा जाएगा: अधीर रंजन
मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: आगामी लोकसभा चुनाव पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी का कहना है, कि इस बार चुनाव ममता बनर्जी की दया पर नहीं लड़ा जाएगा. जिन दो सीटों पर कांग्रेस ने बीजेपी और टीएमसी को हराया है. ममता बनर्जी जा रही हैं. कांग्रेस पार्टी जानती है कि चुनाव कैसे लड़ना है.
Murshidabad, West Bengal: On the upcoming Lok Sabha elections, West Bengal Congress president and MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "This time the elections will not be fought at the mercy of Mamata Banerjee. Congress defeated the BJP and TMC on the two seats that Mamata Banerjee pic.twitter.com/kEVXxl7H9p
— ANI (@ANI) January 23, 2024
-
हमें निष्पक्ष चुनाव कराने होंगे: डोनाल्ड ट्रंप
लंदनडेरी सिटी, न्यू हैम्पशायर: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है, "हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे पास ईमानदार, निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव और मजबूत सीमाएं हों. यदि हमारे पास सीमाएं और चुनाव नहीं हैं, तो हमारे पास एक देश नहीं है. और आप देख रहे हैं कि सीमा पर क्या हो रहा है. लाखों-करोड़ों लोग अवैध रूप से हमारे देश में आ रहे हैं. बहुत सारे आतंकवादी आ रहे हैं और हमें निष्पक्ष चुनाव कराने होंगे.
#WATCH | Londonderry City, New Hampshire: Former USA President Donald Trump says, "We have to make sure we have honest, fair and free elections and strong borders. If we don't have borders and elections, we don't have a country. And you see what's going on with the border... pic.twitter.com/7n2Z98fOI2
— ANI (@ANI) January 23, 2024
-
असम में राहुल समेत कांग्रेस के 3 नेताओं के खिलाफ FIR
असम में राहुल गांधी के साथ-साथ केसी वेणुगोपाल और कन्हैया कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. कांग्रेस नेताओं के खिलाफ हिंसा, उकसावे, सार्जवनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिस कर्मियों पर हमले के संदर्भ में कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में लखनऊ में भड़काऊ गाना बजा था. आयोजक सहित 3 के खिलाफ FIR दर्ज. मेरे राजनीतिक-वैचारिक गुरु कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न बहुत पहले मिलना चाहिए था, लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अयोध्या में आने वाले सभी गाड़ियों पर लगी रोक. असम में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार सहित कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्न' देने का निर्णय अभिनंदनीय है. अयोध्या में 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले पर CM नीतीश कुमार ने जताई खुशी. दिल्ली के चीफ इलेक्शन ऑफिसर की तरफ से सोशल मीडिया पर कहा कि मीडिया के लोग लगातार पूछ रहे हैं कि क्या दिल्ली में आम चुनाव की संभावित तारीख 16 अप्रैल है? इसलिए साफ किया जाता है कि इस तारीख का जिक्र एक्शन प्लान बनाने के लिए किया गया है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Jan 24,2024 12:10 AM