चाची का चल रहा था दो भतीजों से अफेयर, आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई तो… मोबाइल देख पुलिस के भी छूटे पसीने

चाची का चल रहा था दो भतीजों से अफेयर, आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई तो… मोबाइल देख पुलिस के भी छूटे पसीने

Chachi Bhatija Affair: कानपुर में चाची का अपने ही दो भतीजों संग अफेयर चल रहा था. पति ने एक भतीजे के साथ उसे संबंध बनाते देख लिया तो चाची ने खौफनाक प्लान बनाया. जब पति रात को सो रहा था तो उसे मार डाला. पुलिस ने जब चाची का मोबाइल चेक किया तो उनके होश फाख्ता हो गए. ऐसा क्या देख लिया था पुलिस ने चलिए जानते हैं...

आज की डेट में रिश्तों की कोई गारंटी नहीं रह गई है. चलें तो सालों साल, वरना कभी भी खत्म. पति-पत्नी का रिश्ता यूं तो सात जन्मों का होता है, लेकिन कई कपल्स में अगर नहीं बने तो वो तलाक लेकर अलग रहने लगते हैं. मगर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो तलाक के बजाय अपराध का रास्ता अपना लेते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है. यहां एक चाची का अपने ही दो भतीजों के साथ चक्कर चल रहा था. पति ने जब एक भतीजे के साथ उसे आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो वो डर गई. उसने फिर पति को ही मार डाला.

इस हत्या में एक भतीजे ने चाची का साथ दिया. भतीजा मर्डर करने से डर रहा था, लेकिन चाची के कहने पर उसने उसका साथ दिया. अपने ही चाचा को चाची के साथ मिलकर मार डाला. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चाची के मोबाइल को जब खंगाला गया तो पुलिस भी दंग रह गई. चाची गंदी फिल्में देखने की शौकीन निकली. उसके मोबाइल में 50 से भी ज्यादा गंदे वीडियो मिले.

इसके अलावा वो रील बनाने की शौकीन है. पुलिस से बचने के लिए चाची ने सारे रील अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिए थे. ताकि, पुलिस को दिखा सके कि उसके पास तो कोई मोबाइल है ही नहीं. लेकिन वो कहते हैं न कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो, पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाता है. इस केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ. क्या है पूरी कहानी चलिए जानते हैं…

यह खौफनाक घटना साढ़ इलाके के गांव लक्ष्मणखेड़ा की है. 32 साल का धीरेंद्र पासवान ट्रैक्टर चालक था और अपने परिवार के साथ लक्ष्मणखेड़ा गांव में रहता था. उसके परिवार में पत्नी रीना, 75 साल की बधिर मां और 4 साल का बेटा है. पास में ही धीरेंद्र का 23 वर्षीय भतीजा सतीश पासवान रहता था. रीना और सतीश के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे. रीना ने पुलिस को बताया कि एक दिन उसका पति उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख बैठा था. इसके बाद दोनों का मिलना-जुलना बंद हो गया.

पति ने रंगे हाथ पत्नी को पकड़ा

पुलिस पूछताछ में रीना ने स्वीकार किया कि उसके और सतीश के बीच प्रेम संबंध थे. यही नहीं, वो एक और भतीजे अभिषेक से भी बातें करती थी. पति धर्मेंद्र ने सतीश के साथ उसे एक बार रंगे हाथों पकड़ा था और सतीश से मिलने पर पाबंदी लगा दी. जिसके बाद दोनों ने धर्मेंद्र की हत्या की योजना बनाई थी.

खाने में मिलाई नींद की गोली

महिला ने पति धीरेंद्र को रास्ते से हटाने का सोच लिया था. उसने पति के खाने में नींद की गोलियां मिला दी. घटना वाली रात (10 मई) को रीना ने बढ़िया खाना बनाया पति को बढ़े ही चाव से खिलाया. धीरेंद्र ने पूरा खाना खाया और सोने के लिए चला गया. नींद की गोली वजह से धीरेंद्र पूरी तरह से बेहोशी की हालत में था.

टूटी चौखट से की पति की हत्या

पुलिस को रीना ने बताया कि जब उसका पति धीरेंद्र सो रहा था तो उसने भतीजे (प्रेमी) से हत्या करने के लिए कहा तो भतीजे जैसे ही चाचा की हत्या करने के लिए चला तो उसके हाथ पांव कांपने लगे. फिर रीना ने वहीं पास में पड़े घर के टूटे चौखट को उठाया और पति के सिर पर कई वार किए, जिससे धीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. अब भतीजा और चाची दोनों जेल में बंद हैं.