घर से भाग गई बड़ी बेटी… सदमे में घरवाले और उठाया खौफनाक कदम, झील में कूद गए माता-पिता और छोटी बहन; तीनों की मौत

कर्नाटक के मैसूर जिले में एक परिवार के तीन लोगों ने झील में कूदकर आत्महत्या कर ली. परिवार के तीन सदस्यों ने बड़ी बेटी के घर से भाग जाने के बाद बदनामी के डर से कदम उठाया. मृतकों में बेटी के माता-पिता और छोटी बहन शामिल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कर्नाटक के मैसूर जिले के एचडी कोटे तालुक के बुदनूर गांव में एक परिवार के तीन लोगों ने बड़ी बेटी के घर से भाग जाने के बाद बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली. मृतकों में बड़ी बेटी के माता-पिता और छोटी बहन शामिल है. मृतकों की पहचान महादेव स्वामी (55), मंजुला (45) और उनकी छोटी बेटी हर्षिता के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, तीनों ने बुदनूर की झील में कूदकर जीवन का अंत कर लिया. बताया जा रहा है कि जब से घर से बड़ी बेटी गई थी, तब से सभी उदास थे.
तीनों शनिवार सुबह बाइक से झील पर पहुंचे. बाइक खड़ी की. अपनी चप्पलें वहीं छोड़ दीं. एक सुसाइड नोट लिखा. फिर झील में कूद गए. वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने एक लावारिस बाइक को देखा तो उन्होंने एचडी कोटे पुलिस स्टेशन को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने तीनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए एचडी कोटे शवगृह भेज दिया.
माता-पिता और बहन को देखने तक नहीं आई बड़ी बेटी
शव के पोस्टमार्टम के बाद गांव में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया. पूरा गांव मृतक को याद कर आंसू बहा रहा है. इसी बीच घर से भागी बड़ी बेटी अपने पिता, मां और छोटी बहन के अंतिम संस्कार तक में शामिल नहीं हुई. जानकारी के अनुसार, महादेव स्वामी की सबसे बड़ी बेटी एक युवक से प्रेम करती थी. बेटी अपने प्रेमी से विवाह करना चाहती थी, लेकिन परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इसलिए वो अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग गई.
सुसाइड नोट में ये लिखा
मृतकों ने एक सुसाइड नोट में लिखा है कि हमारी मौत के लिए हम ही जिम्मेदार हैं. साथ ही सुसाइड नोट में लिखा है कि हमारी मौत के बाद बड़ी बेटी को हमारी संपत्ति या पैसा न दिया जाए. बेटी ने हमें धोखा दिया है. हमारी जैसी स्थिति दुनिया में किसी के साथ नहीं होनी चाहिए. हम यह कदम बदनामी के डर से उठा रहे हैं. फिलहाल एचडी कोटे पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात में आज PM मोदी का मेगा रोड शो, जोरदार स्वागत की तैयारी, 82,950 करोड़ का तोहफा