आज की ताजा खबर LIVE: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मेहमानों को भेंट की जाएगी राम जन्मभूमि की मिट्टी

विपक्षी इंडिया गठबंधन के 14 अहम दलों की जूम के जरिए बैठक होगी. इस बैठक में संयोजक के नाम के साथ-साथ सीट बंटवारे पर चर्चा की जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तमिलनाडु के सांसद से मुलाकात करेंगे. बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी 13 जनवरी को लखनऊ में बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. इस […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
शीत लहर का सितम जारी, घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही साथ घना कोहरा देखा जा रहा है. इस बीच शीत लहर के कारण कई ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH | Delhi: Passengers face difficulty at Hazrat Nizamuddin Railway Station as several trains run late due to coldwave. pic.twitter.com/c3tGUfyTBc
— ANI (@ANI) January 13, 2024
-
अमेरिका में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जबरदस्त धूम
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का उस्ताह अमेरिका में भी जबरदस्त देखने को मिल रहा है. अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद ने पूरे देश में प्राण प्रतिष्ठा वाले 40 से ज्यादा बिलबोर्ड लगाए हैं.
Vishwa Hindu Parishad (VHP) of America across the United States, placed more than 40 billboards displaying messages of the Ram Mandir ‘Pran Pratishtha’ in Ayodhya on January 22. pic.twitter.com/gpqO25i5IQ
— ANI (@ANI) January 12, 2024
-
JK: बारामूला में ऑपरेशनल टास्क के दौरान एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में ऑपरेशनल टास्क के दौरान एक 24 साल का एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है. गुरप्रीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे. गुरुवार को 'ऑपरेशनल टास्क' के दौरान वो शहीद हो गए थे.
-
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की घोषणा के बाद बढ़ी रामचरितमानस की मांग
जब से राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की घोषणा की गई है, सुंदर कांड और हनुमान चालीसा के साथ-साथ रामचरितमानस की मांग बढ़ गई है. पिछले साल हम हर महीने रामचरितमानस की लगभग 75,000 प्रतियां प्रकाशित कर रहे थे. इस साल हमने 1 लाख प्रतियां प्रकाशित की हैं, और अभी भी कोई स्टॉक नहीं बचा है. उत्तर प्रदेश के गीता प्रेस के मैनेजर लालमणि त्रिपाठी ने यह बात कही है.
-
ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव आज, 2.3 करोड़ लोग डालेंगे वोट
चीन में आज राष्ट्रपति चुनाव है. 2 करोड़ 30 लाख लोग वोट डालेंगे. राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (DPP) के लाई चिंग-ते, कुओमितांग पार्टी (KMT) के होउ यू-ईह और ताइवान पीपुल्स पार्टी (TPP) के को वेन-जे के बीच मुकाबला होगा. वोटिंग से पहले ताइवान को चीन का डर सता रहा है.
-
इजराइल ने ICJ में नरसंहार के आरोपों को किया खारिज
इजराइल ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में दक्षिण अफ्रीका के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि गाजा में नरसंहार का दोषी हमास है इजराइल नहीं. इजराइल ने दक्षिण अफ्रीका के आरोपों को गलत बताया और यह युद्ध को इजराइल ने नहीं शुरू किया था. वह अपनी आत्मरक्षा के लिए यह युद्ध लड़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका का आरोप द्वेषपूर्ण है.
-
सीट बंटवारे पर कांग्रेस और JMM के नेताओं की बैठक
सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा के लिए कांग्रेस गठबंधन समिति के सदस्य आज दिल्ली में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं से मिलेंगे. बैठक मुकुल वासनिक के आवास पर होगी.
-
जम्मू-कश्मीर: गोलीबारी के बाद पुंछ में बढ़ाई गई सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहनों के काफिले पर गोलीबारी के बाद पुंछ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वाहनों की जांच की जा रही है. शुक्रवार शाम सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के एक काफिले पर संदिग्ध आतंकियों ने फायरिंग कर दी. हालांकि, इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. इसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
#WATCH | J&K: Vehicles being checked as security heightened in Poonch after suspected terrorists fired upon a Security Forces convoy of vehicles.
(Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/E5Gtv995lv pic.twitter.com/lhoo4QHt6t
— ANI (@ANI) January 12, 2024
-
INDIA गठबंधन के 14 अहम दलों की बैठक आज
आज 11.30 बजे इंडिया गठबंधन के 14 दलों की अहम बैठक होगी. इसमें 14 पार्टियों के वर्चुअली जुड़ेंगे. इस बैठक में संयोजक के नाम, गठबंधन/सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जाएगी.
-
राम मंदिर को लेकर मुझे निमंत्रण की आवश्यकता नहीं: सुप्रिया सुले
अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के निमंत्रण पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि किसी भी मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा या चर्च में जाने के लिए किसी की भी अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है. मुझे निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है.
विपक्षी इंडिया गठबंधन के 14 अहम दलों की जूम के जरिए बैठक होगी. इस बैठक में संयोजक के नाम के साथ-साथ सीट बंटवारे पर चर्चा की जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तमिलनाडु के सांसद से मुलाकात करेंगे. बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी 13 जनवरी को लखनऊ में बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज से जुड़े लोग रमाबाई मैदान में आ सकते हैं. अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राजस्थान के झोटवाड़ा के सभी मंदिरों में 13 जनवरी से हनुमान चालीसा अखंड पाठ का आयोजन आरंभ होने जा रहा है. कोर्ट ने जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल को आज मुंबई स्थित घर पर बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Jan 13,2024 12:01 AM